19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी कंपनी यूएम ने भारत में उतारी तीन मोटरसाइकिलें

रेनगैड कमांडो में 279 सीसी सिंग्ल सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 25 बीएचपी की ताकत पैदा करता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Feb 03, 2016

Renegade

Renegade

नई दिल्ली। अमरीका की जानी-मानी मोटरसाइकिल कंपनी यूएम इंटरनेशनल की भारतीय इकाई ने लोहिया मोटर्स के साथ मिलकर बुधवार को भारत में कदम रखा। यूएम मोटरसाइकिल ने नई दिल्ली में आज से शुरू हुए ऑटो एक्सपो-2016 में बहुप्रतिक्षित क्रूजर रेंज बाइक के तीन वेरिएंट-रेनगैड कमांडो, रेनगैड स्पोर्ट एस और रेनगैड क्लासिक पेश किए।

भारत में यूएम मोटरसाइकिल के निदेशक राजीव मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, देश में मोटरसाइकिल के बढ़ते बाजार को देखते हुए हमें विश्वास है कि हम प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ ही बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने में भी कामयाब होंगे। मोटरसाइकिल कि डिजाइन और तकनीक से युक्त हमारे उत्पाद ज्यादा महंगे नहीं हैं।

मिश्रा ने आगे बतया कि हमारी मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार के लिए एकदम नई हैं। कुछ नया चाहने वाले लोगों के लिए हमारे उत्पाद बेहतर विकल्प साबित होंगे। हमें इस बात की खुशी है कि हमने भारत में अपने स्टोर खोले हैं। शुरुआत में हम देशभर में 50 स्टोर खोलेंगे।

उन्होंने बताया रेनगैड कमांडो की कीमत 1.59 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) होगी। इसमें 279 सीसी सिंग्ल सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 25 बीएचपी की ताकत पैदा करता है और इसमें 7000 आरपीएम पर 21.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांस्मिशन है। वहीं, रेनगैड स्पोर्ट एस और रेनगैड क्लासिक में भी रेनगैड कमांडो का इंजन लगा हुआ है और इनकी कीमत दिल्ली में क्रमश: 1.49 लाख और 1.69 लाख रुपए होगी।

ये भी पढ़ें

image