18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में भी जल्द लाॅन्च होने वाली है ‘बिकनी एयरलाइंस’, देखें खास तस्वीरें

इस एयरलाइंस को 'बिकनी एयरलाइंस' के नाम से भी जाना जाता है।

3 min read
Google source verification
Bikni Airlines

नर्इ दिल्ली। आज कर्इ विमान कंपनियां अपने किसी न किसी विशेष खासियत के वजह से जानी जाती है। जैसे देश के सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया 'महाराज एयरलाइंस' के नाम से जानी जाती है। एेसी ही अपने तरह की एक खास एयरलाइंस भारत में भी जल्द ही कदम रखने वाली हैं। खबरों के मुताबिक ये एयरलाइंस जुलार्इ -अगस्त तक भारत में अपनी सेवा शुरू कर सकती है। इस एयरलाइंस को 'बिकनी एयरलाइंस' के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया के सबसे किफायती एयरलाइंस में से एक इस विमान कंपनी का नाम 'वियतजेट' है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो इसे बाकी एयरलाइंस से अनोखी बनाती है।

Bikni Airlines

ये किफायती एयरलाइन वियतनाम की राजधानी हो ची मिन्ह शहर से नर्इ दिल्ली के लिए प्रति सप्ताह चार बार उड़ान भरेगी। उम्मीद है कि इन उड़ानों का परिचालन जुलार्इ-अगस्त से शुरु कर दिया जाएगा। वियतजेट ने भारत-वियतनाम राजनयिक संबंधों की 45 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वियतनाम-भारत व्यापार फोरम में दोनों देशाें को जोड़ने की योजना की घोषणा।

Bikni Airlines

ये किफायती एयरलाइन वियतनाम की राजधानी हो ची मिन्ह शहर से नर्इ दिल्ली के लिए प्रति सप्ताह चार बार उड़ान भरेगी। उम्मीद है कि इन उड़ानों का परिचालन जुलार्इ-अगस्त से शुरु कर दिया जाएगा। वियतजेट ने भारत-वियतनाम राजनयिक संबंधों की 45 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वियतनाम-भारत व्यापार फोरम में दोनों देशाें को जोड़ने की योजना की घोषणा।

Bikni Airlines

इस किफायती विमान कंपनी ने साल 2012 में एक वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित किया था जिसमें उड़ान परिचालक, पायलट आैर ग्राउंड स्टाॅफ के रुप में बिकनी पहने माॅडल शामिल थे। इसके बाद से इस वियातनामी एयरलाइन्स को बिकनी एयरलाइन्स भी कहा जाता है।

Bikni Airlines

इस किफायती विमान कंपनी ने उड़ान फैशन शो का भी आयोजन किया था जिसमें स्विमिंग सूट पहने हुए मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगी प्रतियोगियों ने शिरकत की थी। अपनी इन्ही सब आयोजनों के चलते वियतजेट को काफी कम समय में लोकप्रियता मिल गर्इ।

Bikni Airlines

इस बीच, बजट एयरलाइन को उड़ान के दौरान खतरे को नजरअंदाज करने के लिए जुर्माना लगाया भी गया था। वियतजेट के संस्थापक और सीईओ गुयेन थी फूंग थाओ ने बाद में अपने कैलेंडर का बचाव किया और फैशन शो काे लेकर दावा है कि वे "वियतनाम के रूढ़िवादी संस्कृति में छवियों को सशक्त बनाना" हैं

Bikni Airlines

वर्तमान में, वियतनामी बजट एयरलाइंस वियतनाम के साथ-साथ थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, कंबोडिया, हांगकांग और ताइवान के बीच स्थलों का कार्य करती है। एयरलाइन का ए 320 और ए 321 का बेड़ा है एयरलाइन को एशिया 2016 में शीर्ष 500 ब्रांडों में से एक और टीटीजी ट्रैवल अवार्ड्स 2015 में "सर्वश्रेष्ठ एशियाई कम लागत वाली वाहक" के रूप में नामित किया गया था।