15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले आपकी जेब पर बड़ा झटका, अब 120 रुपए का मिलेगा 1 लीटर दूध

पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रीमियम क्वालिटी का शुद्ध दूध सप्लाई करने जा रहा है, जो सीधे पुणे के डेयरी फार्म से आएगा और इसकी कीमत 120 रुपए प्रति लीटर होगी।

2 min read
Google source verification
milk price

चुनाव से पहले आपकी जेब पर बड़ा झटका, अब 120 रुपए का मिलेगा 1 लीटर दूध

नई दिल्ली। पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रीमियम क्वालिटी का शुद्ध दूध सप्लाई करने जा रहा है, जो सीधे पुणे के डेयरी फार्म से आएगा। कंपनी ने दिल्ली के बाजारों में हर दिन 10,000 लीटर प्रीमियम ताजा गाय के दूध की सप्लाई करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि रोजाना प्लेन से सप्लाई किए जाने वाले इस दूध को 'प्राइड ऑफ कॉउज' (Pride Of Cows) ब्रांड के नाम से बेचा जाएगा और इसकी कीमत 120 रुपए प्रति लीटर होगी।


सूरत में 95 रुपए प्रति लीटर से मिल रहा है दूध

इस संदर्भ में पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि, 'हम अब दिल्ली-एनसीआर के बाजार में अपने प्रीमियम दूध ब्रांड 'प्राइड ऑफ कॉउज' को पेश करने जा रहे हैं। प्रीमियम क्वालिटी का ये गाय का दूध 120 रुपए प्रति लीटर के दाम से मिलेगा। कंपनी हर दिन 10,000 लीटर और अगले छह महीनों में बढ़ाकर प्रति दिन 20,000 लीटर दूध की आपूर्ति करेंगी।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी पहले से ही इस प्रीमियम गाय दूध का हर दिन औसतन 34,000 लीटर सीधे तौर पर मुंबई, पुणे और सूरत में ग्राहकों को बेच रही है। गाय के प्रीमियम दूध की कीमत मुंबई और पुणे के बाजारों से अधिक है, जहां ये 95 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।


देश का सबसे बड़ा दूध बाजार है NCR

इतना ही नहीं, शाह ने यह भी कहा कि, 'प्राइड ऑफ कॉउज' ब्रांड से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2013-18 में 28 फीसदी की वार्षिक विकास दर से बढ़ा था और यह इसी गति से आगे भी बढ़ता रहेगा। एनसीआर देश का सबसे बड़ा दूध बाजार है जो कि करीब 11,000 करोड़ रुपए का है। इसके साथ ही कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षाली शाह ने कहा कि, 'जैसे-जैसे ताजे दूध की प्रत्यक्ष खपत में वृद्धि हुई है, उपभोक्ता अपने उपभोग वाले दूध के स्रोत और पोषक तत्वों की मात्रा के प्रति सावधान हो गए हैं, जिसके कारण वे प्रीमियम गुणवत्ता वाले दूध के लिए अधिक निवेश करते है।'

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।