
नर्इ दिल्ली। अाधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाएं जा रहे हैं। यहां तक की सर्वोच्च न्यायालय में इसके लिए याचिका तक दायर किया गया था। जिसपर सुनवार्इ चल रही हैं। इसी को देखते हुए यूआर्इडीएआर्इ ने आधार को पहले से आैर अधिक सुरक्षित कर दिया है। अब अगर अलग-अलग सेवाआें के लिए आप आधार नंबर पहचाने कराने की प्रक्रिया से परेशान हो गए हैं तो चिंता न करें। क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआर्इडीएआर्इ) ने अब वर्चुअल आर्इडी की सुविधा लेकर आर्इ है। इस वर्चुअल आर्इडी में 16 अंको का एक अस्थायी नंबर होगा जिसे आप अाधार नंबर के बदले शेयर कर सकते हैं।
आधार नंबर के बदले कर सकेंगे शेयर
दरअसल आधार सुरक्षा पर चल रहे बहस के बाद से ही यूआर्इडीएआर्इ पिछले कर्इ महीनों से वर्चुअल आधार को विकसित करने के प्रयास कर रही थी। अंत में यूआर्इडीएआर्इ ने इस वर्चुअल आर्इडी को विकसित कर लिया है जिसमें आपको 16 अंको का एक अस्थायी नंबर होगा जिसे आप आधार नंबर के बदले शेयर कर सकेंगे। इसके बाद अब आपाको 12 अंको के अपने बायोमेट्रिक आधार नंबर को देने की जरूरत नहीं होगी।
सेवादाता को मिलेगी सिमित जानकारी
इसके तहत आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपनी वर्चुअल आर्इडी जेनरेट कर सकते हैं। लेकिन इसके आप एक दिन में केवल एक ही बार अपने आधार का वर्चुअल आर्इडी जेनरेट कर सकते हैं। इसकी वर्चुअल की सबसे खास बात ये है कि आप जिस सेवा में प्रयोग के लिए ये वर्चुअल आधार आर्इडी जेनरेट करेंगे उसमें सेवादाता को एक सिमित जानकारी ही मिल सकेगी। इस जानकारी में आपका नाम, पता, आैर फोटोग्रफ ही शेयर होगा। आपकी पहचान के लिए सिर्फ इतनी जानकारी ही पर्याप्त होंगी। इसके बाद से कोर्इ आपके आधार के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।
एेसे करें वर्चुअल आधार जेनरेट
अाप इस वर्चुअल आर्इडी जेनरेट करने के लिए यूआर्इडीएआर्इ की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर Aadhar Services में Virtual ID Generator पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 12 अंको का आधार नंबर आैर सेक्योरिटी कोड डालना होगा। इसके बाद आपके उस मोबाइल पर आेटीपी आएगी जो आपको आधार से जुड़ा हैं।जैसे ही आप ये आेटीपी डालेंगे वैसे ही आपको 16 अंकाे का वर्चुअल आधार जेनरेट हो जाएगा।
Updated on:
03 Apr 2018 02:48 pm
Published on:
03 Apr 2018 02:42 pm

बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
