26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी ने महिलाओं के फ्यूजन फैशन ब्रांड जोमो में की हिस्सेदारी

---- कंपनी की साल 2020 तक 10-20 आउटलेट खोलने की योजना

2 min read
Google source verification
yuvika-chaudhary-photo.jpg

Yuvika Choudhary take stake in Female Fashion Brand Zomo

नई दिल्ली। भारत की यूथ आइकन, बॉलीवुड की एक्ट्रेस, टीवी स्टार और नच बलिए की विजेता युविका चौधरी ने महिलाओं की फ्यूजन फैशन ब्रांड जोमो मे हिस्सेदारी खरीदी है। दोनो पार्टी के बीच नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन किए जाने के कारण हिस्सेदारी की वित्तीय जानकारी का खुलासा अभी नही किया गया है।

इस पार्टनरशिप के साथ जोमो साल 2020 तक भारत में 10 से 20 नए आउटलेट्स खोलने की योजना बना रहा है। ये आउटलेट्स कंपनी के खुद के और फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत खोले जाएंगे। कंपनी के प्रोडक्ट्स को आने वाले कुछ महीनो में पॉप्युलर ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर भी उतारा जाएगा।

इसी मौके पर बात करते हुए युविका चौधरी मे कहा कि “मैं जोमो के साथ पार्टनर और को ऑनर के तौर पर जुड़कर काफी खुश हूं। जोमो इंडियन और वेस्टर्न फैशन का मिक्स रुप ग्राहकों को प्रदान करेगा। इसकी खास बात यह होगी कि इसके प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के साथ बेहद आकर्षक दाम पर मिलेंगे। हम पूरे भारत में साल 2020 तक क्लोदिंग के कई रेंज लाएंगे।

निवेश के विस्तार कंपनी के मालिकों औऱ आतंरिक फंडो द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें कि जोमो ब्रांड के फिलहाल दिल्ली एनसीआर में तीन स्टोर उपलब्ध हैं।

युविका चौधरी अब इस ब्रांड के मुख्य चेहरा होंगी और ब्रांड को आगे ले जाने में अहम भूमिका अदा करेंगी। कंपनी विस्तार योजना के साथ-साथ यूविका चौधरी से प्रेरित एक विशेष लाइन और संस्करण भी लॉन्च करेगा।
जोमो के को-फाउंडर Sraveen Chirania ने कहा कि हमारा उद्देश्य आज की महिलाओं के फ्यूजन को भारतीय और वैश्विक दोनों डिजाइन मुहैया कराना है। हमारे प्रोडक्ट बेहद ही आकर्षक दाम पर उपलब्ध होंगे। बल्कि लग्जरी सेगमेंट में इतने आकर्षक दाम पर प्रोडक्ट मुहैया कराने वाले हम इकलौते कंपनी होंगे। युविका के साथ जुड़कर इस ब्रांड को और ताकत मिलेगी और आने वाले समय में हम ग्रोथ के नए आयाम लिखेंगे।

आने वाले स्प्रिंग समर कलेक्शन के तहत जोमो चार नए कलेक्शन लांच कर रहा है। जोकि पैंगोलिन, इंडियन सनबर्ड, बोहो वेव्स और इंडियन टाई और डाई क्लेक्शन होगा।