24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL इतिहास की 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां, KL Rahul और De Kock का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में कई शानदार ओपनिंग बड़ी साझेदारियां भी देखने को मिली है। एक बार बल्लेबाजों ने 200 रन से ऊपर की साझेदारी भी की है। जानिए IPL इतिहास की 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों के बारे में।

2 min read
Google source verification
3 best opening partnerships ipl history kl rahul and quinton de cock

केएल राहुल और कॉक ने बनाया रिकॉर्ड

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में साझेदारियों का बहुत महत्व होता है। अगर दो खिलाड़ियों के बीच में साझेदारी नहीं होता है तो फिर टीम का पतन हो जाता है। अगर साझेदारी अच्छी हो गई तो फिर टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए भी हमेशा साझेदारियां ही बिल्ड करनी पड़ती है। टी-20 में भी दो खिलाड़ियों के बीच साझेदारी का बहुत महत्व होता है। IPL का इतिहास भी काफी लंबा है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में कई शानदार ओपनिंग बल्लेबाज देखने को मिले हैं। इनके बीच शानदार साझेदारियां भी हुई है। आइए जानते हैं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों के बारे में।


1) केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक

IPL 2022 के 66वें मुकाबले में केएल राहुल और डी कॉक ने एक शानदार रिकॉर्ड कोलकाता के खिलाफ अपने नाम किया। दोनों की ओपनिंग साझेदारी गजब की रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने IPL में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद रहकर 210 रन की साझेदारी की। राहुल ने 68 रन बनाए और डी कॉक ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली। अब ये जोड़ी IPL इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के मामले में टॉप पर पहुंच गई हैं।


2) डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो

IPL 2019 में हैदराबाद से खेलते हुए वॉर्नर और बेयरस्टो ने नया रिकॉर्ड कायम किया था। दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बैंगलोर की कमर तोड़ दी थी। पहले बैटिंग करते हुए वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए पहले रिकॉर्ड 185 रन की साझेदारी कर डाली। दोनों ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत भी दिलाई। बेयरस्टो ने 114 रन बनाए और वॉर्नर 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

ये भी पढ़ें- 3 क्रिकेटर जिनकी मौत मैदान पर होने के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में आ गया था


3) क्रिस लिन और गौतम गंभीर

IPL 2017 में कोलकाता से खेलते हुए क्रिस लिन और गौतम गंभीर ने ये कारनामा किया था। कोलकाता का मुकाबला गुजरात के साथ हुआ था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने लिन और गंभीर की शानदार 184 रन की साझेदारी की मदद से 10 विकेट रहते हुए जीत हासिल कर ली थी। लिन ने नाबाद 93 रन और गंभीर ने भी नाबाद 76 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: 10 चौके, 10 छक्के, 20 गेंद में बना दिए 100 रन, de Kock के तूफान में उड़ा Kolkata