29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से लखनऊ की टीम रिलीज कर सकती है

लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने हरा दिया। इस सीजन लखनऊ के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जानिए किन्हें रिलीज किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
3 player lucknow team release after poor performance ipl 2022

इनकी होगी छुट्टी!

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बहुत दम दिखाया। 14 लीग मैचों में टीम को 9 मुकाबलों में जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ था। इस मुकाबले में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ अब अगले सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं उन्हें ही रिलीज किया जाता है। लखनऊ की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले साल टीम के साथ शायद नजर नहीं आएंगे।


1) मार्कस स्टोइनिस

स्टोइनिस लखनऊ की टीम के बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन इस बार वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लखनऊ ने स्टोइनिस को 9.20 करोड़ कीमत में रिटेन किया था। उन्होंने इस सीजन 10 लीग मैच खेले है और 151.55 के स्ट्राइक रेट की मदद से 147 रन अपने नाम किए। एलिमिनेटर मुकाबले में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। स्टोइनिस की गेंदबाजी भी इस बार खराब रही। 11.29 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता उन्होंने दिखाया। इस प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि शायद लखनऊ की टीम में वो अगले साल नजर नहीं आएंगे।


2) मनीष पांडे

इस खिलाड़ी ने बहुत निराश फैंस को किया है। पांडे से इस बार सभी को उम्मीद थी कि वो बल्ले से कुछ कमाल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए भी फ्लॉप रहे। लखनऊ ने इस बार भरोसा जताया और मौके भी दिए लेकिन वो खरे नहीं उतर पाए। पांडे को अब लखनऊ भी रिलीज कर सकती है। पांडे ने लखनई के लिए 6 मुकाबले खेले और सिर्फ 88 रन ही बना पाए। ये सीजन उनके लिए बहुत ही खराब रहा है।

ये भी पढ़ें- भारतीय स्टार Veer Mahaan के कहर से थर्राया WWE दिग्गज, कहा- 'डरावने इंसान से बच गई मेरी जान'


3) आयुष बदोनी

बदोनी ने शुरूआती मुकाबलों में कुछ छोटी और अहम पारियां खेलकर सभी को प्रभावित किया। लीग के बीच में उन्होंने अपना मोमेंटम खो दिया और वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। हालांकि टीम ने उनके ऊपर भरोसा जताया लेकिन वो खरे नहीं उतरे। लखनऊ ने 20 लाख के उनके बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। आयुष ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं और 123.85 के स्ट्राइक रेट की मदद से 161 रन बनाए है।

ये भी पढ़ें- IPL में MS Dhoni, Rohit Sharma, Virat Kohli हुए 150 करोड़ के पार, कमाई जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Story Loader