21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: हैदराबाद ने 2016 के फाइनल में डेविड वॉर्नर और बेन कटिंग धांसू पारी की बदौलत जीता था टाइटल

आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में हैदराबाद में बैंगलोर को 8 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।

2 min read
Google source verification
Sunrisers Hyderabad

Sunrisers Hyderabad

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी खिलाड़ी और प्रशंसक आईपीएल 2021 को लेकर काफी उत्साहित है। आईपीएल शुरू होने से पहले प्रशंसक आईपीएल 2016 को याद कर रहे हैं। आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में हैदराबाद में बैंगलोर को 8 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। हैदराबाद ने 2016 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन-किन खिलाड़ियों का अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा

हैदराबाद ने बैंगलोर को 8 रनों से हराया
हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया दिया था। यह पहली बार था जब सनराइजर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि इसके जवाब में बैंगलोर ने पारी की शानदार शुरुआत की, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स के दिग्गज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए और लगातार झटकों से टीम ने लड़खड़ाकर जीत के मुकाम से पहले 200 रनों पर ही घुटने टेक दिए।

यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन

डेविड वार्नर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 208 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वार्नर से सबसे अधि‍क 69 रन जोड़े, जबकि बेन कटिंग 39 रन और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के लिए तीसरा सर्वाध‍िक स्कोर युवराज सिंह ने बनाया। वह 38 रन बनाकर आउट हुए।

हैदराबाद की बल्लेबाज....
डेविड वार्नर 38 गेंदों में 69 रन
एस धवन 25 गेंदों में 28 रन
एमसी हेनरिक्स 5 गेंदों में 4 रन
युवराज सिंह 23 गेंदों में 38 रन
डी हुडा 6 गेंदों में 3 रन
बीसीजे कटिंग 15 गेंदों में 39 रन
एनवी ओझा 4 गेंदों में 7 रन
बी शर्मा 3 गेंदों में 5 रन
भुवनेश्वर कुमार 1 गेंद में 1 रन


सस्ते में निपट गए आरसीबी के दिग्गज
कप्तान कोहली की धीमी शुरुआत रही, वहीं दूसरे ओर क्रिस गेल शानदार बल्लेबाजी की। अपनी तूफानी पारी में क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 76 रन बनाए। बैंगलोर ने 9 ओवर में ही 100 का आंकड़ा छू लिया था। जबकि 8 ओवर में स्कोर 79 रन था। इसके 11वें ओवर में गेल का विकेट गिरा और 13वें की आखि‍री गेंद पर कोहली भी चलते बने।

आरसीबी की बल्लेबाज....
— क्रिस गेल 38 गेंदों में 76 रन
— विराट कोहली 35 गेंदों में 54 रन
— एबी डिविलियर्स 6 गेंदों में 5 रन
— केएल राहुल 9 गेंदों में 11 रन
— एसआर वॉटसन 9 गेंदों में 11 रन
— एस बेबी 10 गेंदों में 18 रन
— एसटीआर बिन्नी 7 गेंदों में 9 रन
— सीजे जॉर्डन 4 गेंदों में 3 रन
— इकबाल अब्दुल्ला 2 गेंदों में 4 रन

आइए जानें— IPL 2021- Sunrisers Hyderabad Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures