
नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL Season 14) का आगाज 9 अप्रैल से होना है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Mumbai Indian vs Royal Challengers Banglore) के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2021 (IPL 2021 Antham,) के लिए एंथम रिलीज हो गया है। 'इंडिया का अपना मंत्रा' नाम से जारी किया गया यह एंथम एक मिनट 30 सेकेंड का है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एंथम का वीडियो
एंथम के वीडियो को आईपीएल की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किया गया। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया कि यह एंथम भारत की नई, साहसिक और आत्मविश्वास की भावना को सलाम करता है। हालांकि आईपीएल के इस नए एंथम पर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई पुराने एंथम से तुलना कर रहा है।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था। इस बार आईपीएल के मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होगा। सीजन का पहला मैच 9 अप्रेल को चेन्नई में होगा और फाइनल मुकाबला 30 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आईपीएल के टूर्नामेंट के दौरान कोई भी टीम अपने घरेलू ग्राउंड में मैच नहीं खेलेगी।टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हर टीम चार मैदानों पर मुकाबले खेलेगी। 56 लीग मैचों में से चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और बेंगलूरू में 10-10 मैच होंगे जबकि दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मुकाबले खेले जाएंगे।
इस साल हुए ये बड़े बदलाव
पिछले कुछ साल से देखा जा रहा था कि आईपीएल के पहले मैच में वही टीमें आमने सामने होती थी, जो फाइनल में भिड़ती थीं, लेकिन इस बार इसमें कुछ बदलाव किया गया है। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को इसमें हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को होगा। इसके बाद दूसरे मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और श्रेयस की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा। इस बार भारत में ही आईपीएल हो रहा है, इसलिए भी क्रिकेट फैंस खुश हैं। हालांकि आधे आईपीएल तक दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाएंगे। उसके बाद बीसीसीआई कोरोना की स्थित को देखते हुए स्टेडियम में मैच देख पाएंगे या नहीं, इस पर फैसला बाद में किया जाएगा।
Updated on:
23 Mar 2021 11:32 pm
Published on:
23 Mar 2021 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
