6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021 के लिए जारी हुआ एंथम-‘इंडिया का अपना मंत्रा’, वीडियो वायरल

आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रेल से होगा। पहला मैच मौजूद चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा

2 min read
Google source verification
ipl_2021_antham.png

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL Season 14) का आगाज 9 अप्रैल से होना है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Mumbai Indian vs Royal Challengers Banglore) के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2021 (IPL 2021 Antham,) के लिए एंथम रिलीज हो गया है। 'इंडिया का अपना मंत्रा' नाम से जारी किया गया यह एंथम एक मिनट 30 सेकेंड का है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एंथम का वीडियो
एंथम के वीडियो को आईपीएल की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किया गया। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया कि यह एंथम भारत की नई, साहसिक और आत्मविश्वास की भावना को सलाम करता है। हालांकि आईपीएल के इस नए एंथम पर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई पुराने एंथम से तुलना कर रहा है।

यह भी पढ़ें—IPL 2021: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 टॉप खिलाड़ी, 349 छक्कों के साथ पहले नंबर पर क्रिस गेल

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था। इस बार आईपीएल के मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होगा। सीजन का पहला मैच 9 अप्रेल को चेन्नई में होगा और फाइनल मुकाबला 30 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आईपीएल के टूर्नामेंट के दौरान कोई भी टीम अपने घरेलू ग्राउंड में मैच नहीं खेलेगी।टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हर टीम चार मैदानों पर मुकाबले खेलेगी। 56 लीग मैचों में से चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और बेंगलूरू में 10-10 मैच होंगे जबकि दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें—IPL 2021 : पहली बार खेलेंगे ये विदेशी खिलाड़ी, सबसे महंगे बिके है Kyle Jamieson

इस साल हुए ये बड़े बदलाव
पिछले कुछ साल से देखा जा रहा था कि आईपीएल के पहले मैच में वही टीमें आमने सामने होती थी, जो फाइनल में भिड़ती थीं, लेकिन इस बार इसमें कुछ बदलाव किया गया है। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, लेकिन दिल्‍ली कैपिटल्‍स को इसमें हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को होगा। इसके बाद दूसरे मैच में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और श्रेयस की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच होगा। इस बार भारत में ही आईपीएल हो रहा है, इसलिए भी क्रिकेट फैंस खुश हैं। हालांकि आधे आईपीएल तक दर्शक स्‍टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाएंगे। उसके बाद बीसीसीआई कोरोना की स्‍थित को देखते हुए स्‍टेडियम में मैच देख पाएंगे या नहीं, इस पर फैसला बाद में किया जाएगा।

आइए जानें—IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें—IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list
आइए जानें—IPL 2021-Rajasthan Royals squad and Players list
आइए जानें—IPL 2021- Kolkata Knight Riders Squad and Players list