
मुंबई। IPL 2021 का दूसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। शु्क्रवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंंगलुरु के बीच खेला गया था। मैच के दौरान शीर्ष परिषद के सदस्य मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से परहेज करते नजर आए। अब बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाते फरमान जारी किया है कि वानखेडे में मैच देखने के लिए एंटर होने से पहले शीर्ष परिषद के सदस्यों को कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र दिखाना होगा। यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के 10 मैचों की मेजबानी करेगा।
साथ रखनी होगी कोविड-19 की निगेटिव रिपार्ट
एमसीए के सचिव संजय नायक ने अपनी सभी सदस्यों को नोट में लिखा, 'शीर्ष परिषद के प्रिय सदस्यों। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार वानखेडे स्टेडियम के आईपीएल अधिकारियों को मैचों में शामिल होने के लिए मैच के दिन से 48 घंटे के बीच कराई गई आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।'
वैक्सीन लगने के बाद भी अनिवार्य
सचिन संजय नायक का कहना है कि ये परीक्षण उन लोगों के लिए भी अनिवार्य हैं जिन्होंने टीका लगवा लिया है। इस रिपोर्ट को मैच के प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रवेश करने समय दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए आपसे खुद परीक्षण कराने का आग्रह किया जाता है और मैच के दिन आपको यह निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
पहले ग्राउंड स्टॉफ आया था निगेटिव
वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से ज्यादातर बाद में निगेटिव आए गए थे। इसके बाद और मैदानकर्मी और एक प्लंबर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।
Published on:
10 Apr 2021 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
