10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL 2021 : सख्त हुआ BCCI, कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वानखेड़े में एंट्री

IPL 2021 : CSK vs DC-मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी शीर्ष परिषद के सदस्यों से वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश के लिए कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र दिखाने को कहा...

2 min read
Google source verification
wankhede_stadium_ipl__.png

मुंबई। IPL 2021 का दूसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। शु्क्रवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंंगलुरु के बीच खेला गया था। मैच के दौरान शीर्ष परिषद के सदस्य मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से परहेज करते नजर आए। अब बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाते फरमान जारी किया है कि वानखेडे में मैच देखने के लिए एंटर होने से पहले शीर्ष परिषद के सदस्यों को कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र दिखाना होगा। यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के 10 मैचों की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें :—IPL 2021 : एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मुकाबला

साथ रखनी होगी कोविड-19 की निगेटिव रिपार्ट
एमसीए के सचिव संजय नायक ने अपनी सभी सदस्यों को नोट में लिखा, 'शीर्ष परिषद के प्रिय सदस्यों। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार वानखेडे स्टेडियम के आईपीएल अधिकारियों को मैचों में शामिल होने के लिए मैच के दिन से 48 घंटे के बीच कराई गई आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।'

वैक्सीन लगने के बाद भी अनिवार्य
सचिन संजय नायक का कहना है कि ये परीक्षण उन लोगों के लिए भी अनिवार्य हैं जिन्होंने टीका लगवा लिया है। इस रिपोर्ट को मैच के प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रवेश करने समय दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए आपसे खुद परीक्षण कराने का आग्रह किया जाता है और मैच के दिन आपको यह निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

यह भी पढ़ें :—IPL 2021: रोहित पर भारी पड़ेंगे कोहली, इन 3 कारणों के चलते पहला मैच जीत सकती है RCB

पहले ग्राउंड स्टॉफ आया था निगेटिव
वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से ज्यादातर बाद में निगेटिव आए गए थे। इसके बाद और मैदानकर्मी और एक प्लंबर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

आइए जानें- IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें- IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list
आइए जानें- IPL 2021-Rajasthan Royals squad and Players list
आइए जानें- IPL 2021- Kolkata Knight Riders Squad and Players list