
CSK
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। हालांकि दूसरे चरण से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर फाफ डुप्लेसिस चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनके आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरुआती मैचों में खेलने पर संशय है। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज प्लेयर ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
सीपीएल में लगी डुप्लेसिस को चोट
फाफ डुप्लेसिस को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में चोट लग गई। डुप्लेसिस इस समय सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी टीम को बारबाडोस के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन डुप्लेसिस चोटिल होने की वजह से इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। रिपोर्ट के अनुसार, डुप्लेसिस की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। डुप्लेसिस के चोटिल होने के बाद आंद्रे फ्लेचर को सीपीएल टीम सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी सौंपी गई।
धोनी और टीम मैनेजमेंट की मुश्किल बढ़ी
फाफ डुप्लेसिस के चोटिल होने से सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डुप्लेसिस टूनामेंट के पहले चरण में शानदार फॉर्म में थे। डुप्लेसिस ने आईपीएल 2021 के पहले फेज में सात मैच खेले थे। इनमें उन्होंने 320 रन बनाए थे और वह टॉप स्कोररों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे।
अब कौन करेगा ओपनिंग?
डुप्लेसिस के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डुप्लेसिस की जगह अब कौन ओपनिंग करेगा। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स में में डु प्लेसिस की जगह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग के लिए रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू दावेदार हैं। रोबिन उथप्पा को आईपीएल 2021 के प्रथम फेज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं अंबाती रायडू ने पहले फेज में 7 मैच खेले और उनमें 196 रन बनाए। सीएसके को दूसरे फेज में अपना पहला मुकाबला 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।
Published on:
14 Sept 2021 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
