25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह टूर्नामेंट से बाहर, गुरकीरत सिंह हुए टीम में शामिल

केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह घुटने में लगी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि रिंकू सिंह पिछले कई वर्षों से केकेआर से जुड़े हुए थे।

2 min read
Google source verification
rinku_singh_and_gurkeerat_singh.png

आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 2021) 9 अप्रेल से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई टीमों को झटके लग रहे हैं। दरअसल, IPL 2021 शुरू होने से पहले कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का भी एक प्लेयर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह घुटने में लगी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि रिंकू सिंह पिछले कई वर्षों से केकेआर से जुड़े हुए थे। अब रिंकू सिंह की जगह केकेआर ने गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) को टीम में जगह दी है। बता दें कि पिछले सीजन में केकेआर प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से 11 अप्रेल को होगा।

RCB ने रिलीज कर दिया था गुरकीरत सिंह को
केकेआर की टीम में शामिल हुए गुरकीरत सिंह IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। हालांकि IPL 2021 की नीलामी से पहले आरसीबी ने गुरकीरत को रिलीज कर दिया था। अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइज 50 लाख में उन्हें अपनी टीम में शामिल कियाहै। आरसीबी से पहले वर्ष 2018 में गुरकीरत ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल खेला था। इससे पहले वे वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा रहे थे।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: केकेआर के बल्‍लेबाज नीतीश राणा के बाद अब 8 और कोरोना पॉजिटिव

गुरकीरत का आईपीएल कॅरियर
वहीं गुरकीरत सिंह के आईपीएल कॅरियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 41 मैच खेले हैं और 511 रन बनाए। इन मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उनके टी20 कॅरियर की बात करें तो गुरकीरत सिंह ने कुल 113 मैच खेले हैं और 1829 रन बनाए हैं। इसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही गुरकीरत 90 ए लिस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 सेंचुरी और 23 हॉफ सेंचुरी लगाई। वहीं 56 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: कुलदीप-चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खोलेगा आईपीएल

नीलामी में इन खिलाड़ियों को किया था शामिल
बता दें कि IPL 2021 की नीलामी में केकेआर ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। नीलामी में हरभजन सिंह, करुण नायर, शाकिब अल हसन और बेट कटिंग जैसे बड़े खिलाड़ियों को केकेआर ने खरीदा। बता दें कि अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल के खिताब अपने नाम कर चुकी है।

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

आइए जानें— IPL 2021- Kolkata Knight Riders squad and Players list