
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (भज्जी) (Harbhajan Singh) तीसरी टीम के लिए आईपीएल (IPL) खेलने को तैयार हैं। इस बार वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर (Kolkata Knight Riders) की जर्सी में नजर आएंगे। केकेआर (KKR) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपना पहला मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी। इस बीच शनिवार को अपना क्वॉरंटीन पीरियड पूरा करने के बाद और टीम के साथ प्रैक्टिस से जुड़ने से पहले भज्जी ने होटल से निकलते वक्त खुशी के मारे जमकर भंगड़ा किया।
7 दिन पहले होटल में हुए थे क्वॉरंटीन
गौरतलब है कि भज्जी 7 दिन पहले चेन्नई में कोलकाता टीम के होटल पहुंचे थे। वह यहां निर्धारित रूम में क्वॉरंटीन के लिए 7 दिनों तक होटल रूम में ही थे। शनिवार को हरभजन सिंह का क्वॉरंटीन पीरियड पूरा हुआ और होटल रूम से निकलने के बाद उन्होंने भंगड़ा कर इस अवसर को सेलिब्रेट किया।
वायरल हुआ वीडियो
केकेआर की टीम ने भज्जी के भंगड़ा वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में भज्जी होटल के रूप से निकलने के बाद भंगड़ा करते नजर आ रहे हैं और इसके बाद स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही टीम के साथ जुड़ गए।
दिनेश कार्तिक ने किया भज्जी का वेलकम
टीम के मैदान में प्रैक्टिस करने पहुंचे भज्जी का वेलकम कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने किया। भज्जी, कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए मैदान पर पहुंचे, जहां उनकी टीम अभ्यास कर रही थी। बता दें कि हरभजन सिंह पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेलते दिखाई देंगे। इससे पहले वह चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे और लंबे समय तक वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ खेले हैं।
आइए जानें— IPL 2021- Rajasthan Royals Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
03 Apr 2021 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
