29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: जोस बटलर को सैम करन में दिखी महेन्द्र सिंह धोनी की झलक, CSK ने शेयर की फोटो

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को सात रनों से हरा दिया। सैम करन ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
sam_curran.png

IPL 2021 शुरू होने में कम ही समय बचा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रेल को होने वाली है। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स तैयारियों में जुटी हुई है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इंग्लैंड की टीम के बेहतरीन प्लेयर सैम करन भी हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को सात रनों से हरा दिया। सैम करन ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। टीम के हारने के बावजूद सैम को मैन मैन ऑफ द मैच मिला। उन्होंने नॉटआउट 95 रन की पारी खेली। इयोन मोर्गन की गैरमौजूदगी में जोस बटर इंग्लैंड की कमान संभाल रहे थे। सैम करन को शानदार पारी खेलते हुए देखकर जोस बटलर को उनमें महेन्द्र सिंह धोनी की झलक दिखाई दी।

सैम को धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला
सैम 8वें नंबर पर खेलने के लिए उतरे और उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए एक बार तो लग रहा था कि वे इंग्लैंड को मैच जीता सकते हैं। हालांकि भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के बाद सैम करन की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही उन्होंने मैच गंवा दिया हो लेकिन सैम करन ने शानदार पारी खेली और इससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से महेन्द्र सिंह धोनी मैच को आखिरी पलों में रोमांचक मोड़ पर ले जाते हैं, वैसी ही झलक सैम करन में देखने को मिली। जोस बटलर ने कहा कि सैम को धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सैम ने जिस तरह से पारी खेली हमें उन पर गर्व है और हमें भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: सुरेश रैना को रिप्लेस कर चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान बन सकते है रवींद्र जडेजा

CSK ने शेयर किया फोटो
India VS England के मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सैम करन नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सैम जमीन पर एक पैर के घुटने के बल पर बैठे हैं। वहीं धोनी उनके सामने खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि यह तस्वीर ओरिजनल नहीं है, इस फोटो को बनाया गया है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि प्रोसेस बहुत जरूरी है। हम इसे शेर की भावना कहते हैं।

यह भी पढ़ें— IPL 2021 : धोनी को बड़ी राहत, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

घरेलू मैच भी छोड़ने को तैयार
बता दें कि पिछले दिनों सैम करन ने कहा था कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर IPL 2021 के फाइनल में पहुंचती है तो वे 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच को भी छोड़ने को तैयार हैं। बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। हालांकि टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list