5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021 : किंग्स पंजाब में नाम के साथ खिलाड़ियों में हुआ ये बदलाव

आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपने नए नाम के साथ उतरेगी।टीम ने ना सिर्फ कई बड़े खिलाड़ियों को बदला है बल्कि नए गेंदबाजी कोच की नियुक्ति भी कर दी है। टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।

2 min read
Google source verification
Punjab Kings

Punjab Kings

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियां इस वक्‍त जोरों पर हैं। आईपीएल का पहला मैच होने में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है। आईपीएल (IPL 2021) 14वां का आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक देश के छह शहरों में होगा। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही आईपीएल के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें :— IPL 2021: Video: गाजियाबाद में इस तरह से अभ्यास कर रहे सुरेश रैना

टीम ने बदला नाम और लोगो :—
आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपने नए नाम के साथ उतरेगी। टीम ने अपना नाम और लोगों बदल लिया है। नए सीजन से यह टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कहलाएगी। मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की स्वामित्व वाली पंजाब की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। आईपीएल 2014 में टीम एक बार उपविजेता रही है।

यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : ये है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम, जानिए इस बार कौन से नए खिलाड़ी हुए शामिल

नीलामी में खरीदे नए खिलाड़ी:—
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए डेविड मलान (1.5 करोड़) झाय रिचर्डसन (14 करोड़), शाहरूख खान (5.25 करोड़), राइली मेरिडिथ (8 करोड़), मोइसिस हेनरीकेज (4.2 करोड़), जलज सक्सेना (30 लाख), उत्कर्ष सिंह (20 लाख), सौरभ कुमार (20 लाख), फैबियन एलेन (75 लाख) को खरीदा है।

नए गेंदबाजी कोच भी किए नियुक्त:—
पंजाब किंग्स की नजरें जोरदार वापसी पर हैं। टीम ने इसी कड़ी में ना सिर्फ अपने कई बड़े खिलाड़ियों को बदला है बल्कि नए गेंदबाजी कोच की नियुक्ति भी कर दी है। पंजाब ने आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर डेमियन राइट को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। पंजाब किंग्स के हेड कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन अनिल कुंबले है। वहीं टीम के बैटिंग कोच वसीम जाफर हैं।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम:—
अनिल कुंबले (हेड कोच), बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (बल्लेबाजी कोच), लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नीलकांडे, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरीकेज, जोय रिचर्डसन, डेविड मलान, फेबियान, ऐलन, जलज सक्‍सेना, सौरभ कुमार, उत्‍कर्ष सिंह, रवि बिश्नोई।

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

आइए जानें— IPL 2021- Punjab Kings Squad and Players list