
IPL 2021 के बीच फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पंजाब किंग्स के कप्तान के.एल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनके आईपीएल 2021 के शेष मैच खेलने पर संशय है। दरअसल राहुल को अपेंडिक्स हो गया और जल्द ही उनका ऑपरेशन होगा। वहीं पंजाब किंग्स ने एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार रात को के.एल राहुल के पेट में तेज दर्द हुआ। दर्द इतना तेज था कि राहुल पर दवाईयों का भी कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें इमरजेंसी रूम में ले जाया गया।
टेस्ट में पता चला अपेंडिक्स का
इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने बयान में बताया कि इमरजेंसी रूम में राहुल के टेस्ट किए गए। इनमें पता चला कि उन्हें अपेंडिक्स हुआ है। अपेंडिक्स को ठीक करने के लिए राहुल का ऑपरेशन करना होगा। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्जरी और इलाज के लिए राहुल मुंबई पहुंचे। यहां पर उनके अपेंडिक्स का ऑपरेशन होगा। ऐसे में अब राहुल के आईपीएल के शेष मैच खेलने पर संशय है। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उन्हें आराम करना पडेगा और इस वजह से वे बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे।
मयंक अग्रवाल ने संभाली टीम की कमान
वहीं राहुल की अनुपस्थिति में रविवार को पंजाब किंग्स की टीम की कमान मयंक अग्रवाल ने संभाली। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए। वहीं राहुल की हालत के बारे में मयंक ने मैच के बाद कहा कि राहुल सर्जरी के लिए जा रहे हैं, वो जल्द वापसी करेंगे। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब टीम को दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
पिछले मैच में राहुल ने खेली थी 91 रनों की नाबाद पारी
वहीं के.एल राहुल के इस सीजन की बात करें तो 7 मैचों में 66.20 की औसत से राहुल ने 331 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। उस मैच में कप्तान राहुल ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स ने इस आईपीएल में अब तक तीन मैच जीते हैं और तीनों जीत में राहुल की बड़ी भूमिका रही।
यह भी जानें -IPL 2021 Points Table
यह भी जानें -IPL 2021 Purple Cap Holders List
यह भी जानें -IPL 2021 Orange Cap Holders List
Updated on:
03 May 2021 11:40 am
Published on:
03 May 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
