
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स (MI vs RCB) के बीच IPL 2021 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। टीम के कोच रवि शास्त्री ने हाल ही सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की थी। लेकिन मुंबई के खिलाफ पहले मैच में सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हार्दिक पांड्या भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
सूर्यकुमार भी डिविलियर्स से कम नहीं
रवि शास्त्री ने आईपीएल शुरू होने से कहा था कि एबी डिविलियर्स 360 डिग्री प्लेयर हैं तो सूर्यकुमार यादव भी उससे कम नहीं हैं। सूर्यकुमार ने हाल टीम इंडिया की और से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने पहले ही मैच में अपने को साबित किया है वह टीम इंडिया में खेलने के लाइक हैं। शास्त्री ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का फायदा सूर्यकुमार को आईपीएल में मिलेगा।
टी20 वर्ल्डकप में मिल सकता है मौका
शास्त्री ने साथ ही ये भी कहा था कि अगर सूर्यकुमार यादव का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा तो उन्हें आगामी टी20 वर्ल्डकप में मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव के मुरीद हैं शास्त्री
रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार यादव अलग ही किस्म के बल्लेबाज हैं। उनके पास चारों ओर शॉट खेलने की काबिलियत है, अगर वो टिक गए तो गेंदबाजों पर मुसीबत आने वाली है।' रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के एक और युवा खिलाड़ी इशान किशन की भी जमकर तारीफ की। शास्त्री के मुताबिक इशान किशन बेखौफ बल्लेबाज हैं और क्विंटन डीकॉक अगर नहीं खेलते हैं तो वो बतौर ओपनर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।
स्पिनर्स को मौका मिलने का जताया था भरोसा
शास्त्री ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से पहले कहा था कि ओपनिंग मैच में स्पिनर्स को खासी मदद मिल सकती है। पहले यही पिच बल्लेबाजों का साथ देती थी।
Published on:
09 Apr 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
