
नई दिल्ली। IPL 2021 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक प्लेयर हैं, जिनकों पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब ने 14.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में खरीदा था। लेकिन अब तक विराट की टीम आईपीएल में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) टीम को IPL 2021 में पहली ट्रॉफी का इंतजार है। विराट के पास इस बार नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद हैं। मगर इस सीजन में जिन तीन नए चेहरों पर नजर रहेगी उनके नाम कुछ ओर ही हैं।
ये खिलाड़ी कोहली को दिला सकते हैं ट्रॉफी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के माइक हेसन का कहना है कि टीम को इस बार युवा खिलाड़ियों की बिग्रेड आईपीएल का खिताब दिलाएगी। उन्होंने 3 अनकैप्ड प्लेयर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin), रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) का नाम लेते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया और यही कोहली को आईपीएल की ट्रॉफी दिला सकते हैं।
रजत पाटीदार (20 लाख) को बेस प्राइस में खरीदा
गौरतलब है कि रजत पाटीदार को आरसीबी की टीम ने ब्रेस प्राइस 20 लाख में रुपए खरीदा था। गूगल पर जब रजत पाटीदार को लेकर सर्च किया जाता है तो सबसे पहले उनकी 4 धमाकेदार पारियों का जिक्र होता है। रजत ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 51 गेंदों में शानदार 96 रन और 29 बॉल में 68 रन बनाए थे। उनके नाम 14 गेंदों में 50 रन की पारी भी दर्ज है। वह बीच के ओवरों में खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। माइक हेसन का कहना है कि रजत का यह पहला आईपीएल है। रजत सैयद अली मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह IPL 2021 में भी अपना धमाकेदार प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
मोहम्म्द अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। केरल के दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 54 गेंदों में 137 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के जड़े थे। हेसन का कहना है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन इस बार आरसीबी में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के साथ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी भी उठा सकते हैं। क्योंकि वह दूसरे प्लेयर्स पर दबाव बनाने की मादा रखते हैं।
सुयश प्रभुदेसाई
आरसीबी की टीम से इस बार गोवा के युवा खिलाड़ी सुयश प्रभुदसाई भी जुड़े हैं। उनके अलावा सौरभ बंडेकर, शादाब जकाती और स्वप्निल असनोदकर जैसे युवा भी आरसीबी की टीम में शामिल हैं। आरसीबी से जुड़ने वाले गोवा के चौथे खिलाड़ी सुयश की गिनती बेहतरीन फिनिशर में होती है। उनके पास 360 डिग्री मैदान पर हर तरफ शॉट्स लगाने की क्षमता है।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list
Published on:
01 Apr 2021 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
