
IPL 2021
IPL 2021 Phase 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 पार्ट-टू (IPL 2021 Phase 2) के आयोजन को लेकर बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। IPL 2021 के बचे हुए मैच यूएई में कराए जाएंगे। इसमें 31 मैच खेले जाने हैं। कोविड की वजह से पहले IPL 2021 को 4 मई को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बार स्वास्थ्य की दृष्टि से विशेष सावधानी बरत रहा है। इसके लिए बीसीसीआइ ने यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए 46 पन्नों की एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसमें कुछ नए नियम भी लागू किए जा सकते हैं। साथ ही मैच के दौरान सिक्स मारने को लेकर भी एक नए नियम की जानकारी सामने आई है।
बीसीसीआई सुरक्षा को लेकर नहीं लेना चाहता कोई रिस्क
आईपीएल 2021 के आयोजन के दौरान कोरोना वायरस की एंट्री से खिलाड़ियों सहित फ्रेंचाइजियों के स्टाफ के कुछ लोग भी संक्रमित हो गए थे। इसकी वजह से टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। ऐसे में अब बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इसी वजह से बोर्ड ने हेल्थ एडवाजरी जारी की है। बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन सुरक्षित वातावरण में आयोजित किए जाएं।
सिक्स को लेकर नया नियम
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई द्वारा जारी हेल्थ एडवाइजरी में मैच के दौरान सिक्स मारने को लेकर भी एक नया नियम बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी सिक्स मारता है और बॉल स्टैंड में चली जाएगी तो उसे फिर दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा। उसकी जगह नई गेंद दी जाएगी। वहीं जो बॉल स्टैंड में चली जाएगी, उसे सैनिटाइज कर लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति के बारे में विचार किया जा रहा है। ऐसे में अगर बॉल स्टैंड में गई तो दर्शक उसे छू लेंगे।
19 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले
IPL 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे। इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई के तीन स्टेडियम शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगें आईपीएल खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा।
Updated on:
09 Aug 2021 09:19 am
Published on:
09 Aug 2021 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
