
Punjab Kings
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 14वां का आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक देश के छह शहरों में होगा। दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही आईपीएल के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है। इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने नीलामी में 9 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिनमें पांच विदेशी खिलाड़ी हैं। पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। रिचर्डसन सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपने नए नाम के साथ उतरेगी। टीम ने अपना नाम और लोगों बदल लिया है। नए सीजन से यह टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कहलाएगी। आपको पंजाब की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।
नीलामी में खरीदे ये खिलाड़ी:—
पंजाब किंग्स टीम ने झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये), रिले मेरेडिथ (8 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (5.25 करोड़ रुपये), मोइसेस हेनरिक्स (4.20 करोड़ रुपये), डेविड मलान (1.5 करोड़ रुपये), जलज सक्सेना (30 लाख रुपये), उत्कर्ष सिंह (20 लाख रुपये), सौरभ कुमार (20 लाख रुपये) और फैबियन एलन (75 लाख रुपये) में खरीदा है।
रिटेन प्लेयर्स:—
केएल राहुल, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकंडे को रिटेन किया है।
रिलीज प्लेयर्स:—
पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह को रिलीज किया है।
ये है पंजाब किंग्स की पूरी टीम:—
अनिल कुंबले (हेड कोच), बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (बल्लेबाजी कोच), लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नीलकांडे, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरीकेज, जोय रिचर्डसन, डेविड मलान, फेबियान, ऐलन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह, रवि बिश्नोई।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
27 Mar 2021 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
