scriptIPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 4 युवा खिलाड़ी, बड़े-बड़े दिग्गज भी पीछे छूटे | IPL 2021: Purple and Orange cap fight among these 4 young players | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 4 युवा खिलाड़ी, बड़े-बड़े दिग्गज भी पीछे छूटे

IPL 2021 के अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और युवा खिलाड़ियों के बीच पर्पल (Purpal Cap) और ऑरेंज कैप (orange cap) हासिल करने की होड़ मची है। इन 4 खिलाड़ियों में से 3 भारतीय हैं…!
 

नई दिल्लीApr 14, 2021 / 03:03 pm

भूप सिंह

nitish_rana00.jpg

नई दिल्ली। IPL 2021 के अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं। इन पांचों ही मैचों में बैट ( Bat) और बॉल (Ball) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। दिलचस्प बात यह है कि अब तक खेले गए पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने के मामले में पहले 4 नामों में एक भी दिग्गज क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं है। कुछ युवा तो ऐसे हैं, जिन्हें लोग अच्छी से तरह जानते भी नहीं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूटे आंद्रे रसेल, 12 बॉल में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

राणा और सैमसन के बीच लगी होड़
IPL 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो नीतीश राणा (Nitish Rana) पहले नंबर हैं। वह 2 मैचों की 2 पारियों में 68.50 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से अब तक 137 रन जोड़ चुके हैं। 15 चौके और 6 छक्के जड़ने के साथ ही वह 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस तरह से वह ऑरेंज कैप (orange cap) की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम है और वह अब तक इस टूर्नामेंट में 119 की एवरेज और 182 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बना चुके हैं। सैमसन पर अब 12 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं।

आंद्रे रसेल और हर्षल के बीच कड़ा मुकाबला
IPL 2021 में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो सबसे पहले हर्षल पटेल (harshal patel) ने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। लेकिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के andre russell ऑलराउंडर ने 15 रन देकर 5 विकेट चटका डाले। यह IPL 2021 में किसी भी गेंदबाज का अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आंद्रे 6 विकेट लेकर पर्पल कैप (purple cap) की रेस में सबसे आगे चहल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: कोच का दावा, दिल्ली कैपिटल्स के पास हैं खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

ये खिलाड़ी भी कर रहे हैं अच्छा परफॉर्म
रसेल और हर्षल पटेल के बाद गेंदबाजी के मामले में मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन वह रन लुटाने के मामले में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेना है। चाहर अब तक 8 ओवर में 70 रन लुटा चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो नीतीश राणा और संजू सैमसन के बाद पंजाब कि केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब तक 91 रन जोड़ चुके हैं।

Home / IPL / IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 4 युवा खिलाड़ी, बड़े-बड़े दिग्गज भी पीछे छूटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो