
नई दिल्ली। IPL 2021 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया (rahul tewatia) ने नेट प्रैक्टिस के दौरान एक के बाद एक लंबे-लंबे छक्के और चौके लगाते नजर आए। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तेवतिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए इस वीडियो में तेवतिया तूफानी तेवर में नजर आ रहे हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं।
वीकेंड से पहले तेवतिया ने दिखाए तेवर
आरआर की टीम ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राहुल तेवतिया आ चुके हैं। वीकेंड के लिए ये कैसा है।' बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में प्रैक्टिस कर रही है। तेवतिया ने अपना क्वॉरंटीन पीरियड पूरा करने के बाद प्रैक्टिस शुरू की है। गौरतलब है कि पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह लीग स्टेज में 8वें स्थान पर रही थी। इसके चलते टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ को भी इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया।
पंजाब किंग्स से 12 अप्रैल को मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 अप्रैल को मुंबई में खेलेगी। पिछले सीजन में तेवतिया ने अक्रामक बल्लेबाजी करके सबको प्रभावित किया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया था। इस बार नीलामी में राजस्थान ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा है। साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को टीम ने 16.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड धनराशि देकर खरीदा।
राजस्थान रॉयल्स टीम-
संजू सैमसन (कप्तान), आकाश सिंह, एंड्रयू टाई, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, चेतन सकारिया, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल।
आइए जानें— IPL 2021- Rajasthan Royals Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Updated on:
03 Apr 2021 05:41 pm
Published on:
03 Apr 2021 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
