
IPL 2021, RR vs RCB
IPL 2021, RR vs RCB : आईपीएल 2022 का 13वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे वानखेडे स्टेडियम में होगा। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अबतक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में राजस्थान शीर्ष टीमों में शामिल है। वहीं, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उनके लिए ये सीजन मिला जुला रहा है। फ्रेंचाइजी ने दो मैच खेले हैं। एक में जीत और दूसरी में हार झेलनी पड़ी। वानखेड़े स्टेडियम की पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और दोनों टीम इसका फायदा उठाना चाहेंगी।
शानदार लय में है राजस्थान
राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। संजू की अगुवाई वाली टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों बेहतरीन लय में हैं। अपने पहले मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में RR ने मुंबई को 23 रन से मात दी थी। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।
यह भी पढ़े - IPL 2022: मैच में ऐसी हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ कपल, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो
बैंगलोर को करना होगा ये सुधार
वहीं बैंगलोर की टीम बल्ले और गेंद दोनों के साथ मिला जुला प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में गेंदबाज 200 से ज्यादा के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे। वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाजों को 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी हुई थी। आरसीबी को अगर राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना है तो डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के लिये गेंदबाजी से अधिक बल्लेबाजी चिंता का विषय है।
यह भी पढ़े - IPL 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
राजस्थान की संभावित टीम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी।
यह भी पढ़े - IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
बैंगलोर की संभावित टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
टीम इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
यह भी पढ़े - IPL 2022 : किसी अप्सरा से कम नहीं हैं आंद्रे रसेल की वाइफ, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे दीवाने!
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुना सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल , करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
Updated on:
05 Apr 2022 03:43 pm
Published on:
04 Apr 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
