25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: RCB का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, फ्रेंचाइजी ने हैकिंग के बाद किए गए ट्वीट के लिए मांगी माफी

आरसीबी का ट्विटर हैक करने के बाद उससे कुछ ट्वीट भी किए गए। अकाउंट हैक होने के बाद किए गए ट्वीट के लिए आरसीबी ने फैंस से माफी भी मांगी है।

2 min read
Google source verification
rcb.png

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। 19 सितंबर से इस टूर्नामेंट के बचे हुए मैच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। वहीं दूसरे फेज से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आधिकारिक ट्विटर हैंडल किसी ने हैक कर लिया। हालांकि बाद में इसे रिकवर भी कर लिया गया। फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से इसकी जानकारी दी गई। आरसीबी का ट्विटर हैक करने के बाद उससे कुछ ट्वीट भी किए गए। अकाउंट हैक होने के बाद किए गए ट्वीट के लिए आरसीबी ने फैंस से माफी भी मांगी है।

डिलीट किए ट्वीट
अकाउंट रिकवर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्वीट करते हुए लिखा,'डीयर 12th मैन आर्मी, कुछ देर पहले हमारा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, अब हमारे पास इसका एक्सेस वापस आ गया है। हम उन ट्वीट्स की निंदा करते हैं, जो हैकर्स ने किए थे।' साथ ही उन्होंने लिखा कि हम वैसे किसी भी ट्वीट का समर्थन नहीं करते हैं, जो अब हमने डिलीट कर दिए हैं। असुविधा के लिए खेद है।'

यह भी पढ़ें— IPL 2021: इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मिला रिप्लेसमेंंट, मलान की जगह मार्कराम और बेयरस्टो की जगह खेलेंगे रदरफोर्ड

शेयर किया स्क्रीनशॉट
आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद उससे हैकर्स ने कुछ ट्वीट भी किए। बाद में उन ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि इसमें एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट एक फैन ने शेयर किया है। इसमें टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क के एक ट्वीट पर आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था। यह ट्वीट अकाउंट हैक होने के बाद ही हुआ था।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: दूसरे चरण में सीएसके के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें, पहले चरण में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

20 सितंबर को होगा आरसीबी का पहला मैच
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी का पहला मैच 20 सितंबर को होगा। इसमें आरसीबी का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। वहीं पहले फेज में आरसीबी ने सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की थी। इस तरह से आरसीबी प्वॉइंट टेबल में 10 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है। आरसीबी से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स हैं। कप्तान विराट कोहली भी यूएई पहुंच चुके हैं।