
नई दिल्ली। IPL 2021 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के खेला गया। इस मैच में चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने डेब्यू किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बना डाले। इस पारी में चेतन सकारिया ने 3 विके चटकाए। वहीं उन्होंने हवा में छलांग लगाकर एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा कि किसी को भी विश्वास नहीं हुआ कि सकारिया ने ऐसा कर दिखाया। दरअसल, सकारिया ने यह कारनामा 18वें ओवर में किया जब क्रिस मॉरिस गेंदबाजी कर रहे थे। उस दौरान बल्लेबाज निकोलस पूरन ने का डाइव लगाकर कैच लिया, जिससे वेस्टइंडीज का स्टार क्रिकेटर अपना खाता भी नहीं खोल सका।
हवा लपका अद्भुत कैच
चेतन सकारिया ने धुंआधार बल्लेबाज पूरन का हवा में अद्भुत कैच लपका। दरअसल, पूरन क्रीज पर आते हें पहली ही गेेंद पर शॉर्ट फाइनल में लेग की दिशा में शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन हवा के हवा में लपक लिया। यह कैच इतना शानदार था कि इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो गया।
फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
राजस्थान रॉयल्स के फैन्स भी सकारिया की फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा क्रिस मॉरिस ने भी दो विकेट चटकाए।
हुड्डा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए ठोक डाले 64 रन
इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 221 रन पहुंचा दिया। राहुल ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में 64 रन ठोक डाले। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा क्रिस गेल ने भी 28 गेंदों पर तेज 40 रन बनाए। गेल इस दौरान आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Updated on:
13 Apr 2021 01:09 am
Published on:
12 Apr 2021 11:29 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
