30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में बड़ा फेरबदल, इस बार ये जोड़ी करेगी ओपनिंग

प्रशंसकों में जोश भरने के लिए इस बार टीम के निदेशक माइक हेसन ने बड़ा फैसला लिया है। कोहली भी इंग्लैंड के साथ टी 20 मैच के दौरान इस बात के संकेत दे चुके हैं।

2 min read
Google source verification
virat kohli

विराट कोहली।

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) में खिताब को जीतने के लिए टीम बड़े फेरबदल करने में जुटी है। प्रशंसकों में जोश भरने के लिए इस बार टीम के निदेशक माइक हेसन ने बड़ा फैसला लिया है।

उन्होंने पुष्टि की है कि विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021 की सीरीज में टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले हैं। कोहली भी इंग्लैंड के साथ टी 20 मैच के दौरान इस बात के संकेत दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2021 : आईपीएल के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने पकड़े सबसे ज्यादा कैच

कोहली आईपीएल में पहली बार ओपनिंग करने जा रहे हैं। पूर्व में कई नंबरों पर बल्लेबाजी कर चुके कोहली ने पिछले दिनों कहा था कि मुझे लगता है कि अभी हमारे पास ठोस मध्य-क्रम है। टीम को अधिक मजबूत करने के साथ शुरूआती पारी को बेहतर बनाने के लिए वे टीम के लिए ओपनिंग करने को तैयार हैं।

52 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली

भारत और इंग्‍लैंड में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी विराट कोहली ने आखिरी मैच में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। इस मैच में विराट कोहली ने 52 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली थी। वे इस मैच में नाबाद रहे। तभी से ये तय हो गया कि विराट कोहली की आरसीबी के लिए ओपनिंग करेंगे।

हालांकि आरसीबी की योजना विराट कोहली से ओपनिंग कराने की पहले से ही थी, इसीलिए आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन से पहले एरॉन फिंच को जब रिलीज किया तो ऑक्‍शन में किसी भी ओपनर को लेने में रुचि नहीं दिखाई गई। विराट कोहली की ओपनिंग के बारे में पुष्‍टि करते हुए आरसीबी के कोच माइक हेसन ने कहा है कि इस बारे में कप्‍तान विराट कोहली से ऑक्‍शन से पहले ही बात हुई थी। ये सारी चीजें हमारे एक्‍शन प्‍लान में मौजूद थीं। इसलिए इसमें कोई आश्‍चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।

माइक हेसन का कहना है कि विराट कोहली की पारी आरसीबी (RCB) के लिए भी बहुत अच्छी खबर है। पिछले सीजन में देवदत्त पडिक्कल के साथ आरोन फिंच और जोश फिलिप को शीर्ष पर लाने की कोशिश की गई , लेकिन यह काम नहीं आई। माइक हेसन ने IPL 2021 के लिए RCB की सलामी जोड़ी की पुष्टि करते हुए, पारी को खोलते हुए कोहली के रिकॉर्ड को भी सामने रखा।

अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाजी से ही की

विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाजी से ही की थी। उन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंडुलकर की गैर-मौजूदगी में ओपनिंग ही की थी मगर अब वह सीमित ओवरों के प्रारूप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। कोहली को इस फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी भी कहा जाता है।

कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 182 और चैम्पियंस लीग में 15 मैच खेले हैं। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अबतक 182 मैचों में 37.72 की औसत और 130.99 के स्ट्राइक रेट से 5545 रन बनाए हैं। आईपीएल में विराट कोहली ने अबतक 5 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 193 छक्के और 489 चौके जड़े हैं।

आइए देखें — IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures