
ipl top 5 Century batsman
नई दिल्ली। आईपीएल फटाफट फॉर्मेट वाला खेल है, इसमें सभी खिलाड़ी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं। सीमित ओवर वाले इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करना खिलाड़ियों को एक बड़ी चुनौती होती है। क्रिकेट का T20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें कम ओवर में बड़े बड़े स्कोर बनते रहते हैं। इस फॉर्मेट में हर बल्लेबाज कम ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बने की कोशिश करता है, ताकि अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ा मुकाबला दे सके। हर बल्लेबाज इस खेल में शतक लगाने का सपना देखता है। बहुत कम खिलाड़ी है जो इस फॉर्मेट में शतक जड़ पाते है। आज आपको इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाए है।
1. क्रिस गेल
आईपीएल के अब तक सभी सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है। तेज तर्रार पारी के लिए पहचाने वाले क्रिस गेल बहुत कम बॉल में बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा लेते है। क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाये हैं। कोलकाता और बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके गेल इस बार पंजाब किंग्स की टीम में खेलेंगे। उन्होंने 132 मैचों में 4772 रन बनाए है।
2.विराट कोहली
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली है। विराट आईपीएल में अब तक 5 शतक लगा चुके है। उन्होंने 192 मैचों में 5878 रन बनाए है।
3. डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आते है। वॉर्नर ने दिल्ली के लिए 55 पारियों में 1435 रन बनाये हैं, जिसमे 4 शतक भी शामिल हैं। डेविड वार्नर कई सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
4. शेन वॉटसन
आईपीएल के सभी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शेन वॉटसन का नाम भी शामिल है। शेन वॉटसन आईपीएल में अब तक 4 शतक लगा चुके है। उन्होंने 145 मैचों में 3874 रन बनाए है।
5. एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल मे सबसे ज्यादा शतक लगाने में पांचवें स्थान पर है। एबी डिविलियर्स आईपीएल में अब तक 3 शतक लगा चुके है। उन्होंने 169 मैचों में 4849 रन बनाए है।
Published on:
23 Mar 2021 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
