
IPL 2022: आमिर खान ने इरफान पठान को किया ट्रोल, कहा मैं आपसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता हूं!
IPL 2022: बीते दिनों आईपीएल में एक मैच के प्री शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir khan) का स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो में जाना हुआ। यहां कुछ ऐसा हुआ जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। हुआ यूं कि आमिर खान पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह ने एक टिप्पणी कर दी। लाइव शो के दौरान इरफान पठान ने आमिर खान के बारे में कहा कि 'क्रिकेट कहीं ज्यादा मुश्किल है एक्टिंग के मुकाबले'
क्योंकि एक्टिंग में एक अभिनेता को रिटेक मिलते हैं क्रिकेट में ऐसा नहीं होता। पठान ने कहा "आमिर खान के लिए ठीक है कि वह एक्टिंग ही करें, क्रिकेट रहने दे" इसके बाद हरभजन ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं भी आमिर खान जैसा अभिनेता बनना चाहता हूं, लेकिन क्या यह संभव है? नहीं, तो आमिर भाई, अभिनय आपको सूट करता है, क्रिकेट पर नहीं।” दोनों ने आमिर को अपने अभिनय से चिपके रहने की सलाह देते हुए कहा कि क्रिकेट उनकी चाय का प्याला नहीं है। फिर क्या था आमिर खान दोनों खिलाड़ियों की इस टिप्पणी का जबाब देने स्टार स्पोर्ट्स के शो में जा पहुंचे।
यह भी पढ़ें -IPL 2022: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पहले और आखिरी नंबर पर रहने वाली टीमें, 1 ने तो जीता
आमिर ने दिया पठान और हरभजन को खुला चैलेंज
बता दें कि आमिर खान दोनो खिलाड़ियों की इस टिप्पणी का जबाब देने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में जा पहुंचे। आमिर ने जाते ही सवालो की झड़ी लगा दी और पठान को चैलेंज देते हुए कहा कि मेरा फुटवर्क देखा है कभी। बता दें कि आमिर के साथ रवि शास्त्री भी थे।
स्टूडियो जाते ही आमिर ने मजाक में कहा, "यार इरफान, मैं आपकी टिप्पणियों से बहुत निराश हूं। आपने कहा कि मैं क्रिकेट के अनुकूल हूं। क्या आप जानते हैं कि भारत के पहले कप्तान कौन थे और डेब्यू पर शतक लगाया था? भुवन। मैंने लगान में मुख्य भूमिका निभाई थी। यार मुझे एक मौका दो।" मैं आपको चैलेंज देता हूं कि मैं आपसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता हूं, इसके अलावा हरभजन को भी बुलाओ वह भी कल बहुत बोल रहा था।
आमिर के सवालों पर इरफान ने जबाब देते हुए कहा, "आमिर भाई, मैं आपके अभिनय का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन क्रिकेट, मुझे यकीन नहीं है।" आमिर ने तब रवि शास्त्री से अपना समर्थन देने का आग्रह किया, जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने चुटकी ली, “इरफान, बस उनके बग़ल में आंदोलन को देखो। वह एक अच्छा क्रिकेटर हो सकता है, बस उसे एक मौका दें।” इसके बाद जतिन सप्रू ने कहा आमिर मैं आपके साथ हूँ "कपच ले बागा"
यह भी पढ़ें -SA vs IND T20: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया, कहीं ये बड़ी बात
देखें मज़ेदार वीडियो
Published on:
23 May 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
