
IPL 2022 all record list
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अब समाप्त जो गया है। इस सीजन गुजरात टाइटंस (GT) ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही गुजरात टाइटंस ने अपना पहला सीजन ही खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। यह आईपीएल के 15वां सीजन था। यह सीजन न सिर्फ रोमांचक रहा, बल्कि सीजन में कुछ खास रिकॉर्ड भी बने। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2022 में बनें कुछ खास रिकॉर्ड के बारें में बताने जा रहें हैं। वहीं इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 6 अवार्ड आपने नाम किए।
1) आईपीएल इतिहास में फेंकी गई सबसे तेज गेंद -
गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी गई। फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। हालांकि इससे पहले सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उमरान मलिक (157 किलोमीटर प्रतिघंटा) के नाम था। लेकिन फाइनल मुकाबले में लॉकी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लॉकी ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
2) आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद वाले भारतीय गेंदबाज -
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। गौरतलब है कि IPL 2022 में मलिक ने 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
3) जॉस बटलर ने जीते रिकॉर्ड 6 अवार्ड -
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जॉस बटलर ने इस सीजन सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 अवार्ड अपने नाम किए। उन्होंने सीजन ऑरेंज कैप (Orange Cap) , मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (Most Valueable Player of the season), मोस्ट सिक्स ऑफ द सीजन (Most Sixes of the Season) , मोस्ट फोर्स ऑफ द सीजन (Most Fours of the Season), गेम चेंजर ऑफ द सीजन (Game Changer off the season) और पावर प्लेयर ऑफ द सीजन (Power Player of the season) का खिताब अपने नाम किया।
4) चहल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड -
बता दें कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के 2 खिलाड़ियों के पास ऑरेंज और पर्पल कैप थी, लेकिन टीम फाइनल मुकाबले में हार गई। वहीं टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन 27 विकेट अपने नाम किए।
5) सबसे लंबी T-Shirt का रिकॉर्ड -
बता दें कि इस सीजन आईपीएल 2022 ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। टीम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे बड़े टी-शर्ट बनाई, आईपीएल के 15वें सीजन को यादगार बनाते हुए, बीसीसीआई ने 66 गुणा 42 मीटर की एक विशाल टी-शर्ट बनाई।
ये भी पढ़ें - Funny Cricket Video: लाइव मैच में उतर गई खिलाड़ी की पैंट, हुआ शर्मसार देखें वीडियो
Published on:
31 May 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
