देखें Smriti Mandhana का ये शानदार वीडियो -
जेमिमा रोडरिजस (Jemimah Rodrigues) द्वारा मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के सीन को रीक्रिएट किया गया है। जिसमें वह टाइमपास, पान, प्यार किस चिड़िया का नाम है आदि जैसी करती हुई नजर आती हैं। जेमिमा रोडरिजस द्वारा यह है वीडियो उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है जिसे क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में तीनों की जुगलबंदी देखते ही बनती है। राधा यादव (Radha Yadav) ने इस वीडियो में कमाल की एक्टिंग की है। वही वीडियो के अंत में स्मृति मंधाना एकदम मुन्ना भाई स्टाइल एमबीबीएस की हेमा लगती हुई नजर आती हैं। देखें तीनों महिला क्रिकेटरों का यह शानदार वीडियो
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। उनकी कोई भी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।AGLE DIN APNE MOHALLE MEIN AISHWARYA AAYIIII 😜 @mandhana_smriti @Radhay_21 pic.twitter.com/if84Ubvf7v
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) May 28, 2022