27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 : आईपीएल फाइनल मुकबले के बाद ऑरेंज कैप पर जॉस बटलर, तो पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्ज़ा

IPL 2022 : आईपीएल 2022 का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है। आईपीएल 2022 की पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की दौड़ रोमांचक होती जा रही है। टी-20 क्रिकेट को अक्सर बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से गेंदबाजों ने दिखाया है कि अच्छी गेंदबाजी कैसे किसी भी टीम की जीत के लिए बेहद जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
1159.jpg

IPL 2022 orange cap and purple cap list

IPL 2022 : आईपीएल के पहले सीजन से पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस जारी है। लीग के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है। वहीं बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। हालांकि लीग के बीच में भी इस कैप के हकदार बदलते रहते हैं। टीम को जीत दिलाने के साथ साथ गेंदबाजों की नजरें इस कैप पर भी रहती हैं। हर मैच के बाद जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहले नंबर पर होता है उसे इसका हकदार माना जाता है। हर गेंदबाज के लिए कैप एक बड़ा सम्मान हैं।

पिछले साल हर्षल पटेल के नाम रही पर्पल कैप

आईपीएल 2021 की पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रही। पिछले सीजन में हर्षल ने 32 विकेट लिए। वहीं टॉप 5 में उनके अलावा आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी रहे।

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : डेट-टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक जानें IPL 15 का पूरा शेड्यूल




































पर्पल कैप खिलाड़ी का नामविकेट
1युजवेंद्र चहल27
2हसरंगा26
3कगिसो रबाडा23
4उमरान मलिक 22
5कुलदीप यादव21

आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने अपने नाम की ऑरेंज कैप
IPL 2021 में केएल राहुल को पछाड़ कर रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ 3 रन से चूक गए।



































ऑरेंज कैप खिलाड़ी का नामरन
1जोस बटलर627
2

के एल राहुल


537
3क्विंटन डिकॉक 502
4फाफ डु प्लेसिस 443
5डेविड वार्नर 427