
विराट को लेकर बयान
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय अपनी फॉर्म की वजह से काफी चर्चा में है। खराब फॉर्म से वो गुजर रहे हैं। IPL 2022 का सीजन तो वो भूलना चाहेंगे क्योंकि बुरी तरह वो इस सीजन फ्लॉफ रहे हैं। बैंगलोर की टीम भी जैसे तैसे प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन लगातार 15वें साल भी खिताब जीतने में नाकाम रही। अब विराट कोहली के ऊपर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सवाल खड़े किए है।
कोहली रन बनाने में इस सीजन पूरी तरह असफल रहे हैं। वैसे देखा जाए तो IPL इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 223 मैचों में 36.20 के औसत और 129.13 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए हैं। हर साल उनका IPL सीजन शानदार रहता है लेकिन इस बार नहीं रहा। IPL 2022 की 16 पारियों में कोहली ने 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट 341 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- भारतीय WWE रेसलर को जब पुलिसकर्मी ने बीच रोड डंडे से 'पीटा', दिग्गज ने उठाकर चारों खाने किया चित्त
संजय मांजरेकर ने दिया बहुत बड़ा बयान
IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म होने के बाद मांजरेकर ने ट्वीट किया और कहा, शुक्रवार की रात अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हार उनका सफर समाप्त हो गया। फ्रंट फुट से लेकर शॉर्ट लेंथ तक उछलती गेंद पर विराट कोहली एक बार फिर से अपना विकेट गंवा बैठे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में कुछ ऐसे ही वो आउट हुए। उनकी गलती साफ नजर आ रही थी। आपको बता दें कोहली ने नवंबर 2019 से इंटरनेशनल शतक नहीं बनाया है. उन्होंने टी-20 में कप्तानी छोड़ दी है। कई दिग्गज कह चुके हैं कि उन्हें अब कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें-IPL 2022 में Virat Kohli बड़ी घटना से बाल-बाल बचे, फील्ड पर हुआ अफरातफरी का माहौल, पुलिस ने बचाया
Published on:
28 May 2022 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
