6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022, SRH vs PBKS: देखें मुकाबले की Dream 11, इन खिलाड़ियों को करें टीम में शामिल

दोस्तों आईपीएल 2022 का अंतिम लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की dream11 टीम क्या हो सकती है और किन खिलाड़ियों को आपको अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

2 min read
Google source verification
509.jpg

SRH vs PBKS Fantasy 11

IPL 2022 SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, तो इस मुकाबले का प्वाइंट्स टेबल पर कुछ असर नहीं होगा। लेकिन इस मैच में आपकी dream 11 और best dream 11 Team क्या हो सकती है और किन-किन खिलाड़ियों को आपको अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें -जानिए कौन है 16 साल का ग्रैंड मास्टर प्रागनानंदा, जिसने विश्व चैंपियन कार्लसन को 2 बार दी पटखनी

हैदराबाद में होंगे ये बदलाव

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। वे अपने बच्चे के जन्म के कारण न्यूजीलैंड वापस लौट चुके हैं। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से अनुभवी निकोलस पूरन या भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। वहीं कप्तान केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को आज खेलने का मौका मिल सकता है।

हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन।


पंजाब कर सकती है ये बदलाव

अभी तक आईपीएल इतिहास में पंजाब ने एक भी बार चैंपियनशिप नहीं जीती है और यह सीजन भी उसके लिए ज्यादा कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन पिछले मुकाबले में हैदराबाद के हाथों पंजाब को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमों के 13 मैचों में 12-12 अंक हैं। वहीं पंजाब के लिए ओपनिंग शिखर धवन और जॉनी बैस्टरो करते हुए नजर आएंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा अच्छा खेल दिखा रहे हैं और डेथ ओवरों में अर्शदीप सिंह और कागिसो रबाडा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। आज के मैच में अर्शदीप सिंह को कप्तान बनाना, फायदे का सौदा हो सकता है।

ये हो सकती पंजाब की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बैस्टरो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, बैनी हॉवेल या ईशान पोरेल, कागिसो रबाडा राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह

Best Dream 11 Fantasy Team

विकेटकीपर-
निकोलस पूरन और जितेश शर्मा।
बल्लेबाज- राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), शिखर धवन, अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल।
ऑलराउंडर- लियम लिविंगस्टोन और एडेन मार्करम।
गेंदबाज- उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह (कप्तान) और टी नटराजन।

यह भी पढ़ें -IPL 2022 में की गई सबसे बड़ी गलतियां