
Jitesh Sharma IPL
IPL 2022 : आपको बता दें कि जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जितेश शर्मा को टी-20 विश्व कप 2022 के लिए रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किए जाने की मांग की है, उनका नाम है वीरेंद्र सहवाग।बता दें कि जितेश शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं, इस 28 वर्षीय जितेश ने बीते दिनों राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में शानदार पारी खेली, जितेश ने मैच को फिनिश कर तेजी से 18 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी।
उनकी इसी पारी के बाद सहवाग जितेश की बैटिंग के कायल होते हुए दिख रहे हैं। साथ ही सहवाग ने जितेश को T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने की मांग कर दी।
सहवाग ने बांधे तारीफों की पुल-
सहवाग ने जितेश शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी आईपीएल में रन बनाता हैं। हम उन्हें विश्वकप के लिए संभावित खिलाड़ियों की श्रेणी में रखते हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि जितेश शर्मा ने इस सीजन अपने खेल से मुझे ही नहीं बाकी सिलेक्टर्स को भी प्रभावित जरूर किया होगा।
उन्होंने इसके अलावा कहा कि यदि मुझे टीम का चयन करना होता तो मैं उन्हें दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर t20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाता। बता दें कि इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन सहित कुछ खिलाड़ी ऋषभ पंत की दावेदारी को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन में ये विकेटकीपर बल्लेबाजशानदार मैच फिनिश कर रहे हैं।
इसके अलावा सहवाग ने कहा कि ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज है और ऋषभ पंत भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज है। आप इनका प्राइस देखेंगे तो यह करोड़ों में बिके, लेकिन इसके उलट जितेश शर्मा को मात्र 20 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा था और अभी तक उन्होंने 7 पारियों में 162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.01 रहा। आप यहां देख सकते हैं कि वह कितना बड़ा विनर खिलाड़ी है, हमें खिलाड़ियों के पैसों से नहीं बल्कि उनके खेल से पहचानना चाहिए।
यह भी पढ़े - भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे टेस्ट की तरफ खेला
Updated on:
10 May 2022 05:11 pm
Published on:
10 May 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
