26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: DRS नहीं ले पाए बल्लेबाज, मैच है या मजाक, दिग्गज ने बिजली व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की गिनती दुनिया के बेस्ट स्टेडियम में होती है लेकिन बीती रात यहां मैच के दौरान बिजली गुल हो गई। जानिए इस घटना पर दिग्गज ने क्या कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2022 virender sehwag on powercut failure in stadium mi vs csk

सहवाग की प्रतिक्रिया सामने आई

बीती रात IPL 2022 में चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान अचानक लाइट चली गई और इस वजह के डेविड कॉनवे रिव्यू नहीं ले पाए। DRS का प्रयोग वो नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। ये घटना बहुत बड़ी थी और इसके बाद सभी गुस्से में आ गए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी अब स्टेडियम की बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।


चेन्नई की पारी के दौरान हुई बड़ी घटना

चेन्नई की पारी के पहले ओवर में डेनियल सैम्स के गेंद पर कॉनवे पगबाधा आउट हो गए। कॉनवे को लगा कि वो आउट नहीं है और इसलिए वो रिव्यू लेना चाहते थे। इसके बाद वो डीआरएस का प्रयोग नहीं कर सके क्योंकि उस वक्त स्टेडियम के एक हिस्से में लाइट नहीं थी। बाद में रीप्ले में दिखा कि कॉनवे आउट नहीं थे। अगर उस समय लाइट होती तो कॉनवे नॉट आउट करार दिए जाते। इस घटना पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जताई और कहा कि स्टेडियम पर व्यवस्था पूरी होनी चाहिए थी।

ये भी पढ़ें- 5 भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने समाज की परवाह ना करते हुए तलाकशुदा महिलाओं से शादी रचाई


वीरेंद्र सहवाग ने दिया बहुत बड़ा बयान

क्रिकबज्ज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने इस घटना पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, अगर लाइट चली गई तो आगे क्या होगा। क्या यहां जनरेटर की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए थी। ब्रॉडकास्टर्स और उनके सिस्टम के लिए क्या जनरेटर की सुविधा नहीं है। यहां पर DRS मिलना चाहिए था। अगर ऐसा तो फिर पूरे मुकाबले में इसका प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस घटना से चेन्नई को नुकसान उठाना पड़ा। मुंबई पहले बल्लेबाजी करती तो उन्हें भी नुकसान हो सकता था।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 से 7.25 करोड़ का दिग्गज खतरनाक चोट के कारण हुआ बाहर,शाहरुख खान की टीम KKR को बड़ा झटका