
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टी20 क्रिकेट में बदलाव का सुझाव देते हुए एक अनोखा सुझाव दिया है। उनके इस सुझाव से टी20 क्रिकेट और ज्यादा रोमांटिक बन जाएगा। पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर कोई खिलाड़ी टी20 में 100 मीटर से अधिक दूरी वाला सिक्स लगाता है, तो उसे उस खिलाड़ी को 12 दिन जाने चाहिए।’ उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस नियम को ‘द हंड्रेड’ में लागू कर सकता है।
मैंने केवल सुझाव दिया है
पीटरसन ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने उस ट्वीट बताया कि आखिरकार वो ऐसा सुझाव क्यों दे रहे हैं और अगर आईसीसी ऐसा नियम बनाता है, तो उससे क्या फायदा हो सकता है।
टी20 क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा
बात करें केविन पीटरसन के किक्रेट कॅरियर की तो उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए 104 टेस्ट मैच, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेलने वाले पीटरसन का कहना है कि इस बदलाव से टी20 क्रिकेट को और भी बढ़ावा मिलेगा।
ईसीबी रख रही है खिलाडिय़ों पर नजर
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विदेश खिलाडिय़ों के IPL 2021 के बीच में अपने देश लौटने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इतना नहीं ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी तो अपने वतन लौट भी चुके हैं। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह अपने खिलाडिय़ों से लगातार टच में हैं और अगर कोई किसी प्रकार की कोई दिक्कत हुई तो वह पूरी तरह तैयार है।
यह भी जानें -IPL 2021 Points Table
यह भी जानें -IPL 2021 Purple Cap Holders List
यह भी जानें -IPL 2021 Orange Cap Holders List
Published on:
27 Apr 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
