
KL Rahul
IPL 2021 में पंजाब किंग्स की स्थिति कुछ खास नहीं है। पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। रविवार को लीग के 48वें मुकाबले में पंजाब का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हरा दिया। इस हार के साथ पंजाब के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना और मुश्किल हो गया है। हालांकि पंजाब आईपीएल 2021 में फ्लॉप हो रही है लेकिन पंजाब के कप्तान केएल राहुल लगातार रन बना रहे हैं और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आरसीबी के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है।
राहुल के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली। इसी के साथ राहुल ने आईपीएल 2021 में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में लगातार चार सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले किेसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में लगातार चार सीजन 500 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।
इन सीजन में राहुल ने बनाए 500 से ज्यादा रन
केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में 54.91 की औसत से 659 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2019 उन्होंने 53.90 की औसत से 593 रन बनाए। आईपीएल 2020 में राहुल ने 55.83 की औसत से बनाए 670 रन बनाए। आईपीएल 2021 में अब तक राहुल ने 12 मैच में 528 रन बना लिए हैं। केएल राहुल से पहले दो भारतीय क्रिकेटर ने लगातार आईपीएल के दो सीजन में 500 से ज्यादा रन बना पाए थे। इसमें मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 2010 और 2011 में लगातार दो सीजन 500 से ज्यादा रन नहीं बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 2015 और 2016 में ये काम किया था।
वीरेन्द्र सहवाग ने शेयर किया मीम्स
वहीं आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने कू ऐप पर एक मीम शेयर किया। इसमें उन्होंने पंजाब किंग्स और टीम की मालहिन प्रीति जिंटा पर चुटकी ली। मीम में एक फिल्म का दृश्य है, जिस पर लिखा है 'ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी।' इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,मैक्सवेल टू जिंटा।' सहवाग ने हाल ही कू ज्वॉइन किया है।
Published on:
04 Oct 2021 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
