
राशिद खान एक बेतहरीन लेग स्पिनर हैं और विश्व के कई प्रमुख बल्लेबाज उनकी बॉलिंग का शिकार हो चुके हैं। उनकी गेंदबाजी में लेग—ब्रेेक से लेकर गूगली तक मौजूद रहती है। वह अपनी गेंदबाजी से अच्छे—अच्छे बैट्समैन को आउट कर पवेलियन भेज चुके हैं। हाल ही उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में उस पल को याद किया जब उन्होंने आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट लिया था। राशिद खान का कहना है कि धोनी का विकेट लेना उनका सपना था। राशिद खान ने आईपीएल 2018 में धोनी का विकेट लिया था।
स्पिनरों के खिलाफ अच्छे हैं धोनी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट लेना कई गेंदबाजों की चाहत है। वहीं धोनी का विकेट लेने के मामले पर रराशिद खाने ने क्रिकबज के एक वीडियो में हर्षा भोगले के साथ बातचीत करते हुए कहा,'मैंने उनको गेंदबाजी की और मुझे उनका विकेट मिला। एमएस धोनी का विकेट हासिल करना मेरे लिए सपना था। आप जानते हैं कि वह स्पिनरों के खिलाफ कितने अच्छे हैं।' राशिद खान आईपीएल में लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अहम सदस्य हैं। धोनी को आउट करने का उनका सपना भी आईपीएल में ही पूरा हुआ।
सीएसके के बैटिंग कोच ने भेजा था राशिद का वीडियो
हर्षा भोगले ने बातचीत में बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने टीम के खिलाड़ियों को राशिद खान की गेंदबाजी का एक वीडियो भेजा था। इस वीडियो में हसी ने राशिद खान की गेंदों का विश्लेषण किया था। हालांकि यह धोनी के लिए भारी पड़ा और वे धोनी आउट हो गए। आउट होने के बाद धोनी ने हसी को जाकर कहा था कि अगली बार राशिद को उस तरह खेलेंगे, जैसा खेलना चाहते हैं।
डिलीवरी की पूर्व योजना नहीं बनाते
बातचीत के दौरान राशिद खान ने खुद की बॉलिंग के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अलग-अलग ग्रिप के साथ अलग-अलग वेरिएशन से गेंदबाजी करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी डिलीवरी के बारे में पूर्व-योजना नहीं बनाते हैं। जब राशिद खान बॉलिंग करते हैं तो रन-अप में अंपायर को पार करने के बाद ही तय करते हैं कि कौन सी गेंद फेंकी जाए।
Updated on:
29 Jun 2021 12:59 pm
Published on:
29 Jun 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
