30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर के 10 ब्लैक स्पॉट जहां जिंदगी हार जाती है सडक़ हादसे में

-ट्रैफिक पुलिस ने 2019 सहित पिछले तीन वर्षों में हुए हादसे को देखते हुए किया चिन्हित

2 min read
Google source verification
richai.jpg

10 black spots in Jabalpur

जबलपुर। जिले में 10 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां हादसे का खतरा अन्य स्थानों की तुलना में सबसे अधिक होती है। कहीं लेफ्ट टर्न समस्या बनी हुई है तो कहीं संकरे रोड या फिर क्रासिंग की वजह से हादसे हो रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में हुए हादसों के विश£ेषण के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन स्थानों की रोड इंजीनियरिंग की खामी को भी चिन्हित किया है और हादसों को रोकने के लिए प्लान भी तैयार किया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में चिन्हित किए गए सात ब्लैक स्पॉट में शामिल रहा पनेहरा पेट्रोल पम्म के सामने की समस्या जस की तस बनी हुई है। दरअसल पनेहरा पेट्रोल पम्प से लेकर सतपुला ब्रिज तक का हिस्सा जीसीएफ के स्वामित्व में आता है। यहां सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने से लेकर निर्माण कार्य या अन्य फेरबदल के लिए जीसीएफ प्रबंधन को निर्णय लेना है। पनेहरा पेट्रोल पम्प का पिछले दिनों ट्रैफिक डीएसपी मधुकर चौकीकर ने निगम के कार्यपालन यंत्री संजय पांडे और स्मार्ट सिटी के इंजीनियर अनिकेत गोरिया के साथ निरीक्षण किया था। वहीं ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने भी अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट की खामियों को चिन्हित करते हुए सुधार कराने का सुझाव दिया है।
माहवार हादसे में मरने वालों की संख्या-
जनवरी-46
फरवरी-34
मार्च-36
अप्रैल-10
मई-27
जून-18
जुलाई-39

IMAGE CREDIT: patrika

संयुक्त जांच में ये मिली खामिया-
पनेहरा पेट्रोल पम्प-
थाना-रांझी
-पनेहरा पेट्रोल पम्प मुख्य रोड से 20 फीट की दुरी पर हे। वाहन रोड क्रास कर पम्प पर जाते हैं। पेट्रोल पम्प अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।
-मुख्य रोड पर मार्किंग चेतावनी व स्पीड लिमितट बोर्ड के साथ ब्लिंकर लगाया जाए।
-रोड डिवाइडर बनाया जाय। इसके लिए जीसीएफ से पत्राचार किया जाए।
-पनेहरा पेट्रोल पम्प के आगे संकीर्ण पुलिया का चौड़ीकरण किया जाए।
-----
थाना-मदनमहल
-यहां डिवाइडर नहीं होने और कई मार्ग जुड़े होने से वाहनों के अचानक मुख्य मार्ग पर आने पर हादसे होते हैं।
-संकेतक बोर्ड, गति निर्धारण बोर्ड और सडक़ के दोनों ओर मार्किंग कराना होगा।
-यातायात पुलिस द्वारा यहां पेट्रोलिंग लगायी जाती है

IMAGE CREDIT: patrika

2020 में ये बना ब्लैक स्पॉट-
रमनपुर घाटी-
थाना-बरगी
इस घाटी में तीन बड़े हादसे में 9 लोगों से अधिक की मौतें हो चुकी हैं। वहीं कई घायल हो चुके हैं। अक्सर यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ट्रैफिक एएसपी के पत्राचार के बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा यहां दुर्घटना सम्भावित का बोर्ड लगाया गया। अंधामोड़ का संकेतक बोर्ड लगाते हुए टर्न की एक मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई। स्पीड कम करने के लिए ढलान पर 50 मीटर की दूरी पर दो रम्बल स्ट्रिप 75 एमएम का बनाया गया।
वर्जन-
सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसकी खामियों को दूसरे विभाग के समन्वय से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए दोनों डीएसपी ट्रैफिक ने अन्य विभागों के साथ स्थल निरीक्षण कर खामियों को चिन्हित किया है। प्रयासों का नतीजा है कि सात महीने में कुल हादसे, मरने वाले व घायल होने वालों की संख्या में कमी आयी है।
अगम जैन, एएसपी ट्रैफिक

Story Loader