
rdvv university
जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का कुलपति बनने राजभवन में 10 दावेदारों ने बुधवार को इंटरव्यू दिया। सर्च कमेटी के समक्ष बारी-बारी से कुलपति की दौड़ में शामिल प्रोफेसरों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। प्रजेंटेशन में पूछा गया कि विश्वविद्यालय के प्रति आपका विजन क्या है। विश्वविद्यालय की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में क्या सोच रखते हैं। सर्च कमेटी के समक्ष बारी-बारी से प्रजेंटेंशन दिया गया। योग्यता के साथ उनके द्वारा किए गए कामों का लेखा जोखा भी कमेटी ने देखा। कई सवाल जवाब भी किए। सुबह से शुरू हुई इंटरव्यू की प्रक्रिया देर शाम तक चली। विदित हो कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वर्तमान कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। नए कुलपति के चयन को लेकर करीब चार माह पहले से ही आवेदन मगाने की प्रक्रिया राजभवन द्वारा शुरू कर दी गई थी।
7 दौड़ से बाहर, 3 के नाम लिफाफे में बंद
सूत्रों के अनुसार कुलपति के लिए बनी सर्च कमेटी ने पैनल के समक्ष 7 लोग दौड़ से बाहर हो गए हैं। तीन लोगों के नामों पर सहमति के आधार लिफाफा बंद कर दिया है। नाम पर मोहर लगाने राज्यपाल को भेजा गया है। राज्यपाल की अनुशंसा के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का नया कुलपति की घोषणा कर दी जाएगी। चर्चा है कि तीन नामों में रादुविवि से दावेदार भी शामिल है। 20 नवंबर के बाद नाम पर अंतिम मोहर लग सकती है।
इन विश्वविद्यालयों से प्रोफेसरों ने दिए साक्षात्कार
कुलपति बनने की दौड़ में कई विश्वविद्यालयों से प्रोपैसर साक्षात्कार में पहुंचे। इन विश्वविद्यालयों में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से वर्तमान कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र, प्रो.अखिलेष पांडे शामिल रहे। रीवा विश्वविद्यालय से प्रो.विजय अग्रवाल, प्रो.एपी मिश्रा, ग्वालियर विश्वविद्यालय से डॉ. अविनाश त्रिपाठी, अंबेडकर विश्वविद्यालय से डॉ.कनन सिंह, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से प्रो.एचके सिंह, लखनउ विश्वविद्यालय से प्रो.एससी सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ आरएस धाकड़े आदि दावेदारों की सूची में शामिल रहे।
विवि में बढ़ी हलचल
सर्च कमेटी द्वारा तीन नाम तय किए जाने के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नए कुलपति को लेकर नामों पर सरगर्मी तेज हो गई है। वर्तमान कुलपति के दोबारा रिपीट होने तो वहीं विश्वविद्यालय से ही एक अन्य प्रोफेसर के नाम पर भी चर्चा हो रही है। बहरहाल इसका निर्णय राज्यपाल द्वारा ही किया जाएगा।
Published on:
31 Oct 2019 11:50 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
