डिग्री कॉलेजों में जल्द ही शुरू होने वाली है दाखिले की दौड़, एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स इस बात का रखें ध्यान
जबलपुर. स्कूल स्टडी के बाद हर स्टूडेंट की यही चाह होती है कि उसे पसंदीदा कॉलेज में मनचाहे कोर्स में दाखिला मिल जाए। इसके लिए वह पहले से ही कई मेहनत करता है। इसके बाद भी अगर परसेंट कम आते हैं तो फिर मन हताश हो जाता है। मनचाहा कॉलेज और मनपसंद स्ट्रीम मिले, इसके लिए आपके काम आपके सर्टिफिकेट्स आ सकते हैं। यदि आप भी इस सत्र से कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं तो अपने सर्टिफिकेट्स की वैल्यू एडमिशन में किस तरह से काम आ सकती है। आपके कुछ सर्टिफिकेट्स आपको मनचाहा कॉलेज और सब्जेक्ट दिलवाने में मदद कर सकते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन आइए जानते हैं कौन-कौन से सर्टिफिकेट्स एडमिशन में कुछ परसेंट माक्र्स का वेटेज दिलवा सकते हैं।
ये सर्टिफिकेट्स हैं कमाल
एनसीसी एंड एनएसएस
- मप्र्र बेस्ट कैडेट को- 10 परसेंट
- एनसीसी ए और एनएसएस ए सर्टिफिकेट- 2 परसेंट
- एनसीसी बी और एनएसएस बी सर्टिफिकेट- 3 परसेंट
- एनसीसी सी और एनएसएस सी सर्टिफिकेट- 4 परसेंट
- राज्य स्तरीय एनसीसी प्रतियोगिता - 4 परसेंट
- आरडीसी में मप्र के कंटीजेंट में पार्टिसिपेशन- 5 परसेंट
- ड्यूक ऑफ एडिनबरा अवॉर्ड प्रॉप्त एनसीसी कैडेट- 10 परसेंट
- एनसीसी, एनएसएस यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में पार्टिसिपेशन- 15 परसेंट
- एनसीसी, एनएसएस में चयनित या अटैम्प्ट कैडेट को अंतरराष्ट्रीय जम्हुरी के लिए चयनित स्टूडेंट्स को- 10 परसेंट
स्काउट एंड रेंजर्स
- राज्यपाल स्काउट में- 5 परसेंट
- राष्ट्रपति स्काउट में- 10 परसेंट
रेडक्रॉस
- भारतीय रेडक्रॉस द्वारा उत्कृष्ट गतिविधियों में- 2 परसेंट
स्पोट्र्स, साहित्यिक, सांस्कृतिक, क्विज, रूपांकन
- जूडो-कराते में बेल्ट के अनुसार- 2 से 4 परसेंट
- स्पोट्र्स एक्टिविटी में- 2 से 15 परसेंट
- एकल खेल में विनर- 15 परसेंट
एकेडमिक्स
- ऑनर्स विषय सलेबस में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को पीजी में वही विषय लेने पर-10 परसेंट
- पीजी परीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को एलएलबी प्रथम प्रवेश लेने पर- 5 परसेंट
दिव्यांगता प्रमाण पत्र
यदि कोई दिव्यांग है तो वे भी दिव्यांगता के प्रमाण पत्र का जिक्रकर एडमिशन में अधिभार ले सकते हैं। एडमिशन की टेंशन और जल्दबाजी में ज्यादातर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। टीचर्स की मानें तो कई स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के बाद चलता है कि उनके पास एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र है। उन्हें फिर इनका वेटेज लेने की सलाह दी जाती है।