24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10th-12th result 2019: संघर्ष लिखी जीत की कहानी, सुनिए उन्हीं की जुबानी

10th-12th result 2019: संघर्ष लिखी जीत की कहानी, सुनिए उन्हीं की जुबानी  

2 min read
Google source verification
10th 12th result mp board toppers story in hindi

10th 12th result mp board toppers story in hindi

जबलपुर। मैथ्स साइंस ग्रुप में सिहोरा के सौरभ नायक शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हैं 91.8% अंक प्राप्त किए। अब प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं इसकी तैयारी है वो करेंगे उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता बृजेंद्र नायक और माता रजनी नायक और गुरुजनों को दिया है। सौरव का कहना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता उन्होंने नियमित 5 से 6 घंटे पढ़ाई की स्कूल और कोचिंग के अलावा इसी का परिणाम है कि वह इस स्थिति में पहुंचे। जहां तक स्कूल की बात करें तो उनकी अटेंडेंस हंड्रेड परसेंट रहिए यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है।

ब्लाइंड सेक्शन में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल -
जबलपुर के गोरखपुर थाने के पास रहने वाले प्रदीप मूरजानी की बेटी प्रणवी ने हाई स्कूल के परीक्षा में ब्लाइंड सेक्शन में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रदीप छिंदवाड़ा में एक वित्तीय संस्थान में प्रबंधक है और उनकी बेटी शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में ही पढ़ाई करती है। प्रणवी ने बताया कि उसकी सफलता में मां जया का विशेष योगदान है। उसके सब्जेक्ट मैटर को सीडी में डब करके मां सुनाते थी और वह उसे ब्रेल लिपि ने लिखकर पढ़ते थे। 8 से 10 घंटे पढ़ाई के बाद उसे सफलता मिली है। उसका कहना है कि कलेक्टर बनकर नाम रोशन करना चाहती है। प्रणवी के चाचा दिनेश ने बताया कि परिणाम आया तो वह जबलपुर में थी और पूरे परिवार में खुशियां छा गई।

सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल सिहोरा की छात्रा स्मृति गर्ग 96.2% अंक हासिल किए। सिहोरा की प्रज्ञा विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 13 निवासी स्मृति मैथ साइंस सब्जेक्ट लेना चाहती हैं और उनकी चाहत आईएएस बनने की है। स्मृति ने अपनी सफलता का श्रेय पिता राघवेंद्र गर्ग माता अर्चना गर्ग और स्कूल के प्राचार्य एम भास्करन को दिया। स्मृति ने पत्रिका को फोन पर बताया कि वह 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी।
- 12th की आर्ट्स ग्रुप से तनु कोल ने 425 मार्क्स हासिल किए जिनके 85 परसेंट बने हैं। पीएससी है टारगेट
- 12th की आर्ट्स ग्रुप से सदफ हुसेन ने 442 मार्क्स हासिल किए जिनके 89 परसेंट बने हैं। पीएससी में सेलेक्ट होना चाहती हैं
- 12th में सेजल साहू ने 92 पररसेंट पाए। डिस्ट्रिक्ट में 2nd रैंक। कॉमर्स ग्रुप में
- 10थ रिमशा तनवीर सिद्दीकी ने 97 मार्क्स पाए। डिस्ट्रिक्ट में 2nd पोज़िशन हासिल की।