
करें ये कोर्स
जबलपुर। 12वीं कॉमर्स से करने के बाद कौन सा कोर्स करना बेहतर होगा, जेइइ में सफल नहीं हो पाया तो क्या ड्रॉप लूं, बीएससी करने में कॅरियर के क्या अवसर हैं? ऐसा कौन का सा कोर्स करूं कि सरकारी नौकरी मिल जाए। या फिर ऐसा कोई प्रोफेशनल कोर्स बताइये जो प्राइवेट जॉब में भी अच्छा पैकेज दिलाए। इस तरह के सवाल स्टूडेंट्स ने पूछे। कॅरियर से जुड़ी जानकारी जुटाने का यह मौका दिया है उच्च शिक्षा विभाग ने। गवर्नमेंट महाकोशल कॉलेज में 'हम छू लेंगे आसमां' विशेष काउंसलिंग शिविर का शुभारंभ हुआ।
about-
महाकोशल कॉलेज में विशेष काउंसलिंग शुरू
भोपाल से ट्रेनिंग लेकर आए अब स्टूडेंट्स को करेंगे गाइड
मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि शासन द्वारा शुरू किया गया यह कॅरियर काउंसलिंग विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। नोडल अधिकारी डॉ. अरुण शुक्ल ने बताया कि काउंसलिंग ३० मई तक संचालित की जाएगी। यहां स्टूडेंट्स अपने माता-पिता के साथ आकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। मनोवैज्ञानिक, अकादमिक काउंसलर सेवाएं देंगे। विशेष काउंसलिंग शिविर के लिए जिले के पांच प्रोफेसर्स को विशेष ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग उन्हें भोपाल में मिली। इस तरह वे स्टूडेंट्स को सही मार्गदर्शन देने का काम कर रहे हैं।
जिले में इकलौता सेंटर
यह जिले का एकलौता सेंटर है, जहां हर विद्यार्थी आकर निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है। पहले दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। प्रिंसिपल डॉ. आर. सैम्युअल ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. आभा तिवारी, डॉ. एनएल जैन, डॉ. मीना गुप्ता, डॉ. सुलेखा मिश्रा, डॉ. मोना गुप्ता विशेष काउंसलर के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुमित पासी, डॉ. मनोज झारिया, उमिला शर्मा, नीलिमा, हर्षा परमार उपस्थित का सहयोग रहा।
Published on:
22 May 2018 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
