24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 अगस्त 2020 लाइव: तिरंगा की शान में सलाम करने आए इंद्र, हर तरफ गूंजा जय हिंद का नारा- देखें वीडियो

15 अगस्त 2020 लाइव: तिरंगा की शान में सलाम करने आए इंद्र, हर तरफ गूंजा जय हिंद का नारा- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
15_aug.jpg

15 august 2020

जबलपुर। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कारधानी में भोर होते ही देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देने लगी थी। हर गली मोहल्ले में लोग आजादी के जश्र में डूबे हुए हैं। जय हिंद के नारों से गलियां गुंजाएमान हो रही हैं। माता भारती के चरणों में सभी देशवासी नतमस्तक होकर शहीदों को याद कर रहे हैं। उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट कर पुष्पांजलि दे रहे हैं। झंडावंदन के साथ सलामी दी जा रही है। कोरोना के चलते मुख्य आयोजन या बड़े आयोजनों पर विराम लगा रहा लेकिन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं। यह नजारा जबलपुर के कोने कोने में देखने मिल रहा है।

हाईकोर्ट प्रांगण में चीफ जस्टिस द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। बैंड दल ने देश भक्ति धुनों की प्रस्तुति दी और सभी ने मिलकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कलेक्टर कार्यालय में आईएएस भरत यादव ने झंडा वंदन किया। इस मौके पर अच्छे कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जबलपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम जबलपुर में कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने झंडा फहराया और सलामी दी। रेलवे मुख्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत समस्त थानों में तथा क्षेत्रीय सामाजिक समितियों द्वारा भी ध्वजारोहरण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कई जगह मिष्ठान वितरण किया गया।