25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में लापरवाही से संक्रमित 17 हजार के पार, 502 नए कोरोना मरीज मिले

जबलपुर में लापरवाही से संक्रमित 17 हजार के पार, 502 नए कोरोना मरीज मिले

2 min read
Google source verification
cg_coronavirus.jpg

17 thousand coronavirus infected in Jabalpur, 502 new patients found negligence

जबलपुर। देशभर में कोरोना मरीज की बढ़ती संख्या के बीच शहर में भी इसका संक्रमण धीरे-धीरे फिर से पांव पसार रहा है। 24 दिन में कोरोना के 592 नए केस सामने आए हैं। नए संक्रमित बढऩे के साथ ही जिले में अब तक कोरोना की जकड़ में आए मरीजों की संख्या 17 हजार पार कर गई है। इसके साथ ही संक्रमण के मौजूदा हालात ने चिंता बढ़ा दी है। इसके पहले जनवरी से फरवरी के बीच में 33 दिन में कोरोना के 509 मरीज मिले थे। लेकिन नए पांच सौ मरीज अपेक्षाकृत कम समय में मिलने से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सख्ती जरूरी हो गई है। संक्रमण से प्रभावित शहरों से यात्रा करके आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग बंद होने और प्रशासन की ओर से संदिग्धों की जानकारी नहीं लिए जाने से संक्रमण की नई लहर का खतरा बढ़ गया है।

हॉटस्पॉट से आने वालों की जांच जरूरी
नागपुर अभी कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। इंदौर और भोपाल में संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। इन तीनों जगह से शहर तक आवाजाही सबसे ज्यादा लोग करते है। इसके अलावा संक्रमण प्रभावित महाराष्ट्र के कुछ शहरों तक भी यहां से लोगों का आना-जाना है। लेकिन ना तो नागपुर से बस से आने वाले यात्रियों की कोरोना स्क्रीनिंग की जा रही है। ना ही रेलवे स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। जबकि स्वास्थ्य विभाग स्वयं मानता है कि संक्रमण के ज्यादा फैलाव वाले यात्रियों को नमूना देकर कोरोना जांच कराना चाहिए।

डर के साये में बढ़ी रफ्तार
शहर में कोरोना के नए मरीज बढऩे के बाद कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढऩे लगी है। शनिवार को शहर में 37 अस्पतालों में कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 8 हजार 471 हितग्राहियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। यह अभी तक कोरोना टीकाकरण में एक दिन में लगाई सबसे ज्यादा डोज है। शनिवार को 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, गम्भीर बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों, पहले के चरणों में छूट गए हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज लगाने के साथ ही कुछ हितग्राहियों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई है।
लक्ष्य और सेशन बढ़ाएं
टीकाकरण केंद्र में हितग्राहियों की भीड़ और संक्रमण के बढऩे के खतरें के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीके लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शनिवार को टीकाकरण का लक्ष्य बढ़ाकर 15 हजार किया। नए केंद्र बनाने के साथ ही टीकाकरण के 45 सत्र किए।
सांसद ने जायजा लिया
कोरोना टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने के लिए सांसद राकेश सिंह और विधायक अशोक रोहाणी शनिवार को विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत की। जनप्रतिनिधियों के आने की सूचना मिलने पर शनिवार को टीकाकरण कक्ष की व्यवस्था बिल्कुल बदली नजर आई। बुजुर्ग महिला-पुरुष की अलग-अलग कतार, कर्मचारियों के लिए अलग बूथ की व्यवस्था से टीका लगाने के लिए आए लोगों को परेशानी नहीं हुई।