25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में 25 करोड़ की ठगी, जॉब देने के नाम पर लगाया चूना

जबलपुर में 25 करोड़ की ठगी, जॉब देने के नाम पर लगाया चूना  

less than 1 minute read
Google source verification
money.png

25 crore rupees fraud

जबलपुर। जबलपुर बुक पब्लिकेशन के नाम से उखरी रोड स्थित ब्लाइंड बुक लिखने बाली कंपनी फ्रॉड निकली लोगों के 25 करोड़ लेके भागा
बेरोजगारों को कमीशन देने वाली कम्पनी का संचालक फरार
उखरी में जबलपुर बुक पब्लिकेशन के नाम से एक कंपनी खोली गई थी। कंपनी लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही थी। बेरोजगार लोगों से ढाई हजार रुपए डिपॉजिट कराए जा रहे थे और उन्हें एक किट दी जा रही थी। बेरोजगार लोगों को कंपनी मेंबर बनाने की बात कह रही थी और 15 दिनों में प्रत्येक व्यक्ति को 4 हजार कमीशन देने की बात कही गई थी। मेंबर बनाने पर प्रत्येक मेंबर का 500 नगद देने का झांसा दिया गया था। जिन लोगों ने 11 दिनों पहले ढाई हजार रुपए जमा किए थे। वह 15 दिन बाद जब यहां पहुंचे तो उन्हें पता चला यह कंपनी फर्जी है।

अजय अग्रवाल नामक व्यक्ति का कहना था यह कंपनी कुमार सानू नामक व्यक्ति की है जिसमें हर उम्र के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है और कुमार सानू अभी मौजूद नहीं है वह आकर सारी बातों को स्पष्ट करेंगे। इस फर्जीवाड़े की खबर मिलते ही स्थानीय नेता और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने इस फर्जीवाड़े की जांच पड़ताल की और ठगी का शिकार बने बेरोजगार लोगों से भी बातचीत की। कंपनी के कर्ता-धर्ता कुमार सानू लापता है। पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच कर रही है और कुमार सानू नामक कंपनी संचालक की तलाश में जुट गई है।