जबलपुरPublished: Jun 02, 2018 09:57:21 am
Lalit kostha
#2JUNE गूगल पर सबसे ज्यादा हो रही सर्च, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
जबलपुर। इंसान को हर कुछ आसानी से मिल जाता है, लेकिन मुश्किल से मिलती है तो दो जून की रोटी... आज दो जून की रोटी खा ही लीजिए, फिर पता नहीं ये पल मिले या न मिले... सुनने में यह किसी फिल्म के डायलॉग ही लगते हैं, लेकिन असल में सिटी सोशल मीडिया पर दो जून के लिए इस तरह के फनी कोटेशन वाले मैसेज काफी टे्रंड कर रहे है। जून की दो तारीख का वैसे तो किसी विशेष दिवस से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसके बाद भी २ जून की रोटी को लोग काफी फनी अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। २ जून का २ वक्त से कोई संबंध नहीं, लेकिन इसके बाद भी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया इसे फन डे के रूप में सेलिब्रेट करता आ रहा है।