
31st december night party with beautiful girls
जबलपुर। नया साल आने वाला है, जिसके सेलिब्रेशन में युवा पूरी तरह डूबने वाला है। इस खास मौके लिए युवाओं के बीच खास तैयारी होना शुरू हो गई है। यूथ सिटी फैशन डिजाइनर्स के पास पहुंचकर लेटेस्ट ट्रेंड वाले ड्रेसेस बनवा रहे हैं, ताकि पार्टी में वह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहें। गल्र्स इस तरह की ड्रेसेज प्रिफर कर रही हैं, जो लाइट वेटेड हों। इस तरह की पार्टी में ज्यादा वेस्टर्न वियर ही कैरी किए जाते हैं। वन पीस, शॉर्ट ड्रेसेज पहन सकते हैं, क्योंकि यह पहनने में और संभालने में आसान होती हैं। नाइट पार्टी के लिए वन पीस ड्रेस सबसे हिट होती है। वन पीस में फुल स्लीव वाला ड्रेसेस बेहतर होगा।
news facts-
युवाओं ने शुरू की पार्टी की तैयारी´
थर्टी फस्र्ट नाइट पार्टी में लेयर्ड और वेलवेट वन पीस देगा अट्रैक्टिव लुक
इनमें साइड कट वन पीस, फिश कट वन पीस, लेयर्ड वन पीस डेसेज चल रही हैं, जो कि फुल लेंथ होती हैं। आजकल पार्टी ड्रेसेस में सिल्वर, गोल्डन ग्लिटर व शिमर वाले ड्रेसेस पसंद नहीं किए जाते। इस बार लोगों की पसंद में एक बार फिर से मैट लुक डिजाइन आ गया है, जो बहुत चमकदार नहीं होते हैं।
यदि इस बार आप पार्टी के लिए कुछ नया ट्राइ करना चाह रहे हैं तो मैट लुक ड्रेसेस लें। इसे पहनकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।
लौटा वेलवेट का फैशन
फैशन मेंटर शिवीना आहूजा ने बताया कि दीपिका पादुकोण ने वेडिंग की कॉकटेल पार्टी में और प्रियंका ने डिनर पार्टी में वेलवेट डे्रस पहना। उस वजह से वेलवेट एक बार फिर से फैशन में इन हो गया है। वेलवेट वेस्टर्न ड्रेसेज की शुरुआत न्यू इयर पार्टी से ही की जा रही है। इस बार शहर की कई गल्र्स ने वेलवेट ड्रेस तैयार करवाई है।
विंटर का ध्यान रख ड्रेसेज
सिटी डिजाइनर्स विंटर को ध्यान रखते हुए पार्टीज के लिए डे्रसेज डिजाइ कर रहे हैं, जिसमें सर्दी से बचाव भी हो और स्टाइल को भी फॉलो किया जा सके। यही वजह है कि ट्यूब डे्रस वेलवेट क्रॉप जैकेट्स के साथ तैयार की जा
रही हैं।
यह भी कर सकती हैं ट्राइ
- गल्र्स चाहें तो डिजाइनर पार्टी वियर टॉप पहन सकती हैं।
- आजकल जींस में कट वर्क, रिफ्ड जींस का टे्रंड है। इसके साथ ही एंकल लेंथ व हाइ वेस्ट जींस का टे्रंड चल पड़ा है।
- वन पीस फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेज बेस्ट हैं।
- डिजाइनर ड्रेसेस में वन साइड ऑफ शोल्डर, शोल्डर फ्लेयर, अंब्रेला स्लीव, ऑफ शोल्डर वाले डे्रसेज बनवाए जा रहे हैं।
- टॉप के साथ क्यूलॉट्स भी पहने जा सकते हैं।
Published on:
13 Dec 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
