20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईसी के होनहार 4 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

जेईसी के पूर्व छात्र उठाएंगे खर्च

less than 1 minute read
Google source verification
scholarship_b.jpg

सरकार 1 फीसदी ब्याज पर देगी एजुकेशन लोन

जबलपुर. जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को पढ़ाई से लेकर रहने और खाने के खर्च से निजात मिलेगी। छात्रों को करियर का बेहतर मौका भी प्रदान किया जाएगा। ये पहल जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़कर निकले एचसीएल कंपनी के फाउंडर अजय चौधरी ने की है। स्वया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इसी सत्र से मिलेगा लाभ

बीटेक (सभी ब्रांच) में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को इसी सत्र से इसका फायदा मिलेगा। पहले चरण में जेईसी के चार छात्रों का चयन किया जाएगा। छात्रवृत्ति के रूप में ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, मेस चार्ज की पूर्ति की जाएगी। ट्रस्ट देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में यह योजना शुरू कर रहा है। हालंकि इन कॉलेजों से केवल एक छात्र का चयन किया जाएगा। जेईसी से सर्वाधिक 4 छात्रों को लिया जाएगा।

तय किया मापदंड

चयन के लिए छात्र- छात्राओं का क्राइटेरिया तय किया गया है। इसमें परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। चयनित छात्र अथवा छात्रा को छात्रवृत्ति बीटेक चार वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रत्येक वर्ष प्रदान की जाएगी। इसके लिए छात्र को बिना बैकलॉग के प्रत्येक वर्ष 6.0 सीजीपीए स्कोर अर्जित करना होगा। छात्र का चयन उसके एकेडेमिक मेरिट, स्टेटमेंट ऑफ परपज और पारिवारिक आय के आधार पर किया जाएगा।

इनका कहना है

बीटेक के प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। इसी सत्र से यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एचसीएल के फाउंडर और जेईसी के पूर्व छात्र इस प्रक्रिया को कराएंगे। ट्रस्ट देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में यह योजना शुरू कर रहा है।

प्रोफेसर पीके झींगे, प्राचार्य, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज