21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सड़क पर 800 मीटर में 5 डैंजर प्वॉइंट

बॉटलनेक सड़क पर डिवाइडर के कट हो गए जानलेवा, घमापुर-बाई का बगीचा तक का मामला

2 min read
Google source verification
5 danger points in 800 meters on smart road

घमापुर से लेकर रांझी तक बनाई जा रही स्मार्ट सडक़ में बाई का बगीचा तक करीब 800 मीटर सडक़ पर पांच डेंजर प्वाइंट बन गए हैं।

घमापुर से लेकर रांझी तक बनाई जा रही स्मार्ट सडक़ में बाई का बगीचा तक करीब 800 मीटर सडक़ पर पांच डेंजर प्वाइंट बन गए हैं। निर्माणाधीन इस सडक़ पर चौड़े डिवाइडर के कट पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। किनारे पर गिटटी होने की वजह से दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं। स्मार्ट सिटी के मुताबिक यह सडक़ जल्द पूर्ण हो जाएगी।

जबलपुर. स्मार्ट सिटी के द्वारा घमापुर से लेकर रांझी तक स्मार्ट सडक़ बनाई जा रही है। इस सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ एवं बीच में डिवाइडर रहेगा। सडक़ निर्माण के लिए घमापुर से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है। सडक़ चौड़ीकरण के तहत किनारों की मजबूती के लिए गिट्टी बिछाई गई है। डिवाइडर के बीच में पांच जगहों पर कट हैं।

फिसल रहे वाहन

इस सडक़ पर गिट्टी होने की वजह से दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य की वजह से यहां की सडक़ जर्जर हो गई है। बारिश को देखते हुए यहां गिटटी डाली गई है, जिससे दो पहिया वाहन का पहिया पड़ते ही फिसल रहा है।

कट हो गए खतरनाक

जानकार कहते हैं कि यहां संकरी सडक़ होने की वजह से डिवाइडर कट से निकलने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। डिवाइडर कट पर पूरा वाहन निकल नहीं जाने तक सडक़ का यातायात प्रभावित होता है।

घुमावदार सडक़ पर खम्भे बाधक

घमापुर से बाई का बगीचा तक सडक़ का चौड़ीकरण किया गया है लेकिन बिजली के पोल शिफ्ट नहीं किए गए हैं, जिससे ये खम्भे सडक़ पर पांच फीट तक हैं। नए खम्भे लगाए जा चुके हैं लेकिन शिफ्टिंग नहीं होने की वजह से भीड़ के दबाव में ये खम्भे यातायात में अवरोध पैदा कर रहे हैं।

स्मार्ट सिटी का काम अंतिम चरण में हैं। निर्माण कार्य में स्थानीय स्तर पर कुछ न कुछ अड़ंगा आ जाता है, जिसकी वजह से काम रुक जाता है। बिजली पोल जल्द शिफ्ट कर लिए जाएंगे।

रवि राव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी